*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति के स्काउट ने राष्ट्रीय स्तर पर बनाई अपनी पहचान, कोटा राजस्थान में संपन्न भारत स्काउट गाइड के पांच दिवसीय विशेष शिविर में शक्ति जिले की हुई सक्रिय सहभागिता, जिला मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल के नेतृत्व में स्काउट राष्ट्रीय स्तर पर बना रहा अपनी पहचान, राष्ट्रीय मंचों पर भी होती है शक्ति जिले की सक्रियता की प्रशंसा

शक्ति के स्काउट ने राष्ट्रीय स्तर पर बनाई अपनी पहचान, कोटा राजस्थान में संपन्न भारत स्काउट गाइड के पांच दिवसीय विशेष शिविर में शक्ति जिले की हुई सक्रिय सहभागिता, जिला मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल के नेतृत्व में स्काउट राष्ट्रीय स्तर पर बना रहा अपनी पहचान, राष्ट्रीय मंचों पर भी होती है शक्ति जिले की सक्रियता की प्रशंसा kshititech
कोटा राजस्थान में संपन्न 5 दिवसीय विशेष शिविर
शक्ति के स्काउट ने राष्ट्रीय स्तर पर बनाई अपनी पहचान, कोटा राजस्थान में संपन्न भारत स्काउट गाइड के पांच दिवसीय विशेष शिविर में शक्ति जिले की हुई सक्रिय सहभागिता, जिला मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल के नेतृत्व में स्काउट राष्ट्रीय स्तर पर बना रहा अपनी पहचान, राष्ट्रीय मंचों पर भी होती है शक्ति जिले की सक्रियता की प्रशंसा kshititech
कोटा राजस्थान में संपन्न 5 दिवसीय विशेष शिविर

कोटा राजस्थान में संपन्न भारत स्काउट गाइड के पांच दिवसीय विशेष शिविर में शक्ति जिले की हुई सक्रिय सहभागिता, जिला मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल के नेतृत्व में स्काउट राष्ट्रीय स्तर पर बना रहा अपनी पहचान

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- पूरे देश सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश में भारत स्काउट गाइड शक्ति जिले की गतिविधियां राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रही हैं, इस जिले के बच्चों ने जहां अपनी सक्रियता से एक अलग पहचान स्थापित की है, टोइंग शक्ति जिले में जब से जिला मुख्य आयुक्त के पद पर अंकित अग्रवाल की नियुक्ति हुई है तब से भारत स्काउट गाइड के कार्यों में लगातार सक्रियता देखी जा रही है,भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वाधान में एक भारत श्रेष्ठ भारत थीम पर राजस्थान के राज्य प्रशिक्षण केंद्र आलनिया (कोटा) में दिनांक 26.08.2025 से 30 08 2025 तक पांच दिवसीय राष्ट्रीय भावनात्मक एकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य संघ भी शामिल हुआ ।यह शिविर देश की विविधता में अक्षुण्ण एकता एवं अखंडता को प्रगाढ़ बनाने के अपने उद्देश्य में सफल रहा। देश के विभिन्न 13 राज्यों से 350 से अधिक स्काउट्स एवं गाइड्स, रोवर एवं रेंजर के साथ उनके यूनिट लीडर्स एवं राज्य प्रभारियों ने अपने राज्यों का प्रतिनिधित्व कर अपने-अपने राज्यों की कला संस्कृति ,खान- पान, वेशभूषा एवं भौगोलिक व ऐतिहासिक विशिष्टता का जीवंत प्रदर्शन किया।राज्य संघ छत्तीसगढ़ के दल ने शिविर के सभी कार्यक्रमों जैसे ध्वज शिष्टाचार, योगाभ्यास ,जुंबा डांस, मंच संचालन में बड़ी ही सक्रियता एवं कुशलता से भाग लिया एवं शिविर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रदर्शनी के माध्यम से अपने राज्य के विशिष्ट सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहर का जीवंत प्रदर्शन कर सभी को मंत्र मुक्त कर दिया

छत्तीसगढ़ के तीज त्यौहार उत्सव मेला, परिधान ,आभूषण एवं साज सज्जा ,लोकगीत, नृत्य शैली , लोककला एवं संस्कृति की झलक सभी कार्यक्रमों में दर्शकों को देखने को मिली, इसी कारण छत्तीसगढ़ माटी की देश में अलग पहचान है । छत्तीसगढ़ राज्य संघ के दल ने छत्तीसगढ़िया ,सबले बढ़िया को चरितार्थ करके दिखाया।इस राष्ट्रीय शिविर में आयोजित राज्य प्रदर्शनी ( स्टेट एक्जीविशन) एवं फूड प्लाजा में छत्तीसगढ़ ने तीसरा स्थान हासिल कर राज्य संघ को गौरवान्वित किया।शिविर संचालक एवं सहायक निदेशक (प्रोजेक्ट) राष्ट्रीय मुख्यालय, बबलू गोस्वामी ने छत्तीसगढ़ के दल के अनुशासन एवं दल भावना की सराहना की।इस शिविर में जिला संघ सक्ती की सक्रिय भागीदारी रही। जिला संघ सक्ती के 5 यूनिट लीडर्स एवं 20 स्काउट्स गाइड्स एवं रोवर, रेंजर प्रतिभागी इसमें शामिल हुए। जिला संघ बलौदा बाजार के 2 रोवर बच्चों ने भी इसमें सक्रिय सहभागिता निभाई।पीएम श्री सेजेस जैजैपुर से रोवर कमल किशोर ,खिलेश्वर चंद्रा, आयुष चंद्रा एवं गाइड सहज सिंह, खुशी बंजारे ,व साक्षी खूंटे , रेंजर शिखा चंद्रा, प्रियल सिंह,सेजेस (सक्ती) से रेंजर तन्नू बरेठ, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केरीबंधा (सक्ती) से स्काउटयुवराज , पुष्कर ,गाइड पुष्पा, रेंजर महिमा ,लालिमा ,सोनिया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सपोस (डभरा) से रेंजर पुष्पा, सेजेस केसरपारा सक्ती से रेंजर आस्था देवांगन, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या सक्ती से रेंजर लिपिका ,खुशी यादव।जिला संघ बलौदा बाजार (हथबंद ) के स्वामी आत्मानंद ओपन रोवर क्रू से रोवर भुवन निर्मलकर एवं सुभाष ओपन रोवर क्रू से देवेंद्र साहू इस शिविर में शामिल हुए।छत्तीसगढ़ दल के राज्य प्रभारी के रूप में जिला संघ सक्ती की जिला संगठन आयुक्त(गाइड) रंजीता राज ने पूरे दल का प्रतिनिधित्व किया। वहीं जिला हाईक लीडर गाइड दुर्गेश्वरी सिदार ,दक्षता बैज परीक्षक रीना लहरेसक्रिय यूनिट लीडर विमल शर्मा एवं शोभा कुमार आनंद ने सहायक राज्य प्रभारी के रूप में सक्रिय भूमिका निभाई। राज्य मुख्य आयुक्त डॉ.सोमनाथ यादव ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है।भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सक्ती के जिला मुख्य संरक्षक एवं कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ,जिला मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल, पदेन जिला आयुक्त व जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.कुमुदिनी बाघ द्विवेदी एवं समस्त पदेन सहायक जिला आयुक्त व विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिलीप कुमार पटेल (सक्ती) श्यामलाल वाले (डभरा ) एम.एल. प्रधान (मालखरौदा),विजय कुमार सिदार (जैजैपुर) नें सभी प्रतिभागियों एवं प्रभारियों को बधाई दी है।इस उपलब्धि से जिला संघ सक्ती के जिला सचिव भानु लाल महंत सहित सभी पदाधिकारियों एवं यूनिट लीडर्स में हर्ष व्याप्त है

Back to top button