



डभरा ब्लॉक को तंबाकू मुक्त बनाने प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का संयुक्त प्रयास, तंबाकू से होने वाले नुकसान एवं तंबाकू मुक्त बनाने जन जागरूकता अभियान को मिल रही गति
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत 07 मार्च को
जिलाधीश श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देशानुसार एवं डॉक्टर सूरज सिंह राठौर(मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) तथा सक्ति पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में कोटपा 2003 के नियमो के पालन हेतु ब्लाक डभरा के थाना व बस स्टैंड के आस पास क्षेत्रों स्थित पान दुकानों/ठेलो आदि में धारा 4 व 6 के तहत कुल 8 चालान काटे गए व तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया समझाईस दी गई व पोस्टर भी प्रदाय किया गया
दल का प्रतिनिधित्व डॉ प्रिया एक्का (जिला नोडल अधिकारी NTCP) व हितेंद्र बोंमबाङे (औषधि निरीक्षक) के द्वारा किया गया दल के सदस्य के रूप में पुलिस विभाग के एम.के. सुल्तान व श्रीमती मालती बघेल आरक्षक एवं स्वास्थ्य विभाग के दीपक कुमार पटेल दंत सहायक सदस्य शामिल थे