स्व. श्रीमती रुक्मणि देवी अग्रवाल शक्ति का बारहवां एवं पगड़ी रस्म कार्यक्रम 7 सितंबर को, कसेर पारा निवासी श्यामसुंदर, पुरुषोत्तम, गोपाल एवम राजू अग्रवाल (रॉयल अकैडमी) की पूज्य माताजी थी रुक्मणि देवी


स्व. श्रीमती रुक्मणि देवी अग्रवाल शक्ति का बारहवां एवं पगड़ी रस्म कार्यक्रम 7 सितंबर को, श्यामसुंदर, पुरुषोत्तम, गोपाल एवम राजू अग्रवाल की पूज्य माताजी थी रुक्मणि देवी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
.
सक्ती-शक्ति शहर के वार्ड क्रमांक- 2 राम सप्ताह के पास कसेर पारा के प्रतिष्ठित बिहानियां परिवार के श्याम सुंदर अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल,गोपाल अग्रवाल एवं राजू अग्रवाल रॉयल अकैडमी की पूज्य माताजी श्रीमती रुक्मिणी देवी अग्रवाल धर्म पत्नी स्वर्गीय श्री कालूराम अग्रवाल का आकस्मिक निधन विगत दिनांक 27 अगस्त 2025 दिन- बुधवार को हो गया था,जिनका बारहवां एवं पगड़ी रस्म कार्यक्रम आगामी दिनांक- 7 सितंबर 2025 दिन- रविवार को निवास स्थान वार्ड क्रमांक- 02 राम सप्ताह के पास कसेर पारा शक्ति में होगा, स्वर्गीय श्रीमती रुक्मिणी देवी अग्रवाल को अग्रवाल सभा सहित विभिन्न संगठनों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है


