सारंगढ़ के समाजसेवी महेंद्र अग्रवाल को मिली शासकीय लोचन प्रसाद पांडेय महाविद्यालय में iQAC समिति में उद्योगपति सदस्य की जिम्मेदारी, समिति की संपन्न प्रथम बैठक में महेंद्र अग्रवाल ने रखें महाविद्यालय के हित में सुझाव, सेवा, रचनात्मक कार्यों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो चुके हैं महेंद्र




सारंगढ़ के समाजसेवी महेंद्र अग्रवाल को मिली शासकीय लोचन प्रसाद पांडेय महाविद्यालय में iQAC समिति में उद्योगपति सदस्य की जिम्मेदारी, समिति की संपन्न प्रथम बैठक में महेंद्र अग्रवाल ने रखें महाविद्यालय के हित में सुझाव, सेवा, रचनात्मक कार्यों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो चुके हैं महेंद्र
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- नवगठित सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिले के सारंगढ़ शहर में स्थित शासकीय लोचन प्रसाद पांडेय महाविद्यालय की नए सत्र के लिए गठित आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ आइक्यूएसी समिति की बैठक में महाविद्यालय द्वारा नियुक्त नियोक्ता- उद्योगपति सदस्य के रूप में सारंगढ़ के वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित समाजसेवी महेंद्र अग्रवाल शामिल हुए तथा बैठक का शुभारंभ वीणावादिनी मां सरस्वती तथा भारत माता के तेल चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं स्वागत गीत के साथ हुआ,तत्पश्चात समिति के सभी नवनियुक्त सदस्यों का परिचय महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा करवाया गया,इस बैठक में नियोक्ता-उद्योगपति सदस्य के रूप में मंच पर उपस्थित समाजसेवी महेंद्र अग्रवाल ने सर्वप्रथम समिति के गठन पर महाविद्यालय के प्राचार्य जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज सारंगढ़ का शासकीय लोचन प्रसाद पांडेय महाविद्यालय दशको पुराना महाविद्यालय है तथा इस महाविद्यालय की नवगठित इस समिति के सहयोग से आने वाले समय में महाविद्यालय के हित में काम होंगे तथा मेरे लायक जो भी कार्य इस महाविद्यालय के हित में होगा मैं अपना सहयोग प्रदान करूंगा तथा छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय में बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके तथा महाविद्यालय में शासन की मंशानुरूप आने वाले छात्र-छात्राओं को सुविधाओं का लाभ मिल सके इस दिशा में हम सभी मिलकर काम करेंगे तथा महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि इस महाविद्यालय में जो भी अतिरिक्त सुविधाओं की जरूरत है उसे हम सभी प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री जी से मिलकर दूर करेंगे साथ ही टीम भावना से हम सभी काम करते हुए इस महाविद्यालय को छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तर पर सर्वश्रेष्ठ महाविद्यालय के रूप में स्थापित करेंगे, बैठक के दौरान अन्य सदस्यों ने भी अपने सुझाव दिए तथा महाविद्यालय के प्राचार्य ने आगंतुक समिति के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए इसी तरह से सहयोग की अपेक्षा की
सारंगढ़ के शासकीय महाविद्यालय में हुआ आंतरिक मूल्यांकन एवं गुणवत्ता प्रकोष्ठ का गठन
शक्ति- छत्तीसगढ़ की रायगढ़ की शहीद नंदकुमार पटेल यूनिवर्सिटी के निर्देशानुसार प्रत्येक शासकीय महाविद्यालय में आईक्यूएसी समिति का गठन किया जाता है तथा राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद बैंगलोर के निर्देशानुसार महाविद्यालय में पूर्व में गठित “आतंरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ का कार्यकाल 2 वर्ष पूर्ण होने पर नवीन “आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ” का गठन दिनांक 12 मार्च 2024 को किया गया है, इसमे अध्यक्ष -डॉ. डी.आर.लहरे, प्राचार्य, शिक्षक-एल.एस. पटेल सदस्य, डी.पी.एस.पैकरा – सदस्य,एस.सी. नेताम सदस्य, सुश्री ज्योति भगत सदस्य,श्रीमती रश्मि मौर्या सदस्य,मुकेश कुमार सदस्य है, साथ ही यूनिवर्सिटी के निर्देशानुसार प्रबंधन सदस्य भी होते है,एवम प्रबंधन समिति वर्तमान में भंग है।वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी,अनुविभागीय अधिकारी सदस्य (लोक निर्माण विभाग, सारंगढ़), मुख्य नगर पालिका अधिकारी सदस्य (नगर पालिका परिषद, सारंगढ़),स्थानीय समाज-श्रीमती नंदिनी वर्मा सदस्य,महाविद्यालय के छात्र-राज लहरे (एम. कॉम. द्वितीय सेमेस्टर) सदस्य,भूतपूर्व छात्र मिथुन नायक सदस्य,नियोक्ता / उद्योगपति महेन्द्र केजरीवाल- सदस्य,आतंरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ समन्वयक यू.आर. पटेल बनाए गए हैं तथा उपरोक्त समिति गठित कर दी गई है, तथा समिति गठन के पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य ने उपरोक्त समिति गठन की सूचना एवं जानकारी आयुक्त, उच्च शिक्षा संचालनालय एवं परियोजना संचालक, राज्य गुणवत्ता प्रकोष्ठ राज्य परियोजना कार्यालय रायपुर (छ.ग.) को भेजी है,एवम प्रतिलिपि- क्षेत्रीय अपर संचालक, उच्च शिक्षा विभाग, शास. ई. राघवेन्द्र राव विज्ञान महाविद्यालय सीपत रोड, बिलासपुर (छ.ग.),सर्व संबंधित, महेन्द्र केजरीवाल को दी गई है

