

छत्तीसगढ़ की एथलेटिक्स टीम में शामिल हुए शक्ति के संस्कार पब्लिक स्कूल के अर्णव पटेल,बेहतर प्रदर्शन के चलते अर्णव पटेल का हुआ चयन, 4 से 6 अक्टूबर तक नागपुर में आयोजित प्रतिस्पर्धा में दिखाएंगे अपना जौहर
सकती छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-जिला सक्ति के प्रतिष्ठित सी.बी.एस.ई बोर्ड और पूर्णतः अंग्रेज़ी माध्यम वाले संस्कार पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत कक्षा आठवीं के छात्र अर्णव पटेल का छत्तीसगढ राज्य एथलेटिक्स टीम में चयन हुआ है। संस्कार पब्लिक स्कूल सक्ति सहित समस्त अंचल के लिए यह हर्ष और गौरव का विषय है,जब से यह संदेश स्कूल प्रशासन को प्राप्त हुआ है विद्यालय में हर्ष का माहौल बना हुआ है तथा संस्कार परिवार द्वारा छात्र अर्णव पटेल ओर उनके माता – पिता (श्री रथ पटेल) को बधाई दिया जा रहा है । ज्ञात हो की छात्र प्रारंभ से ही पढ़ने – लिखने के साथ खेल के क्षेत्र में भी सक्रिय रहा है तथा स्कूल द्वारा समयानुसार आयोजित होने वाले इंटर हाउस खेल प्रतियोगिता में भाग लेता रहा है । इससे पूर्व बिलासपुर में सम्पन्न एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में छात्र अर्णव पटेल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया था और अब छत्तीसगढ़ राज्य एथलेटिक्स टीम में चयन होना उनके सपनों को साकार करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि है,गौरतलब हो कि, आगामी राष्ट्रीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता नागपुर में दिनांक 4 से 6 अक्टूबर को आयोजित होने वाली है। जिसमें वेस्ट जोन के लिए छात्र अर्णव पटेल का चयन छत्तीसगढ़ राज्य एथेलेटिक्स टीम में किया गया है । छात्र के इस उपलब्धि के लिए संस्था के एकेडमिक डायरेक्टर श्रीमती प्रतिमा स्वर्णकार, चेयरमैन प्रकाश चंद अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. हरेंद्र पाल सिंह चौहान, प्रधानाध्यापिका सुश्री रूपल उपाध्याय सहित समस्त शैक्षणिक और प्रशासनिक कर्मचारियों द्वारा बधाई दिया गया है । इस अवसर पर शैक्षणिक निर्देशिका श्रीमती प्रतिमा स्वर्णकार जी ने बधाई संदेश में कहा की स्कूल प्रशासन हर संभव सुविधा प्रदान करने के लिए तत्पर है जिससे छात्र को एक नई ऊंचाई प्राप्त हो । इसी क्रम में प्राचार्य डॉ. हरेंद्र पाल सिंह चौहान ने भी कहा कि बच्चों की प्रतिभा को निखारना स्कूल की प्रथम प्राथमिकता है और स्कूल प्रशासन इस संदर्भ मे हमेशा अपना प्रयास जारी रखेगा।