



शक्ति के महाकाल आइसक्रीम के संचालक संदीप को मिला जिला स्वास्थ्य विभाग से सम्मान पत्र, सरकारी टीकाकरण के कार्यक्रम में नवाचारी दृष्टिकोण से सहयोग कर रहे हैं संदीप, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के हाथों मिला सम्मान पत्र, महाकाल के भक्त हैं संदीप
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति शहर सहित पूरे अंचल में सकारात्मक भाव से एवं धार्मिक क्षेत्र में जिन्होंने अपनी एक विशिष्ट पहचान स्थापित की है,ऐसी शक्ति शहर के अग्रसेन चौक स्थित महाकाल आइसक्रीम के संचालक संदीप अग्रवाल सोनू ने सरकारी टीकाकरण के कार्यक्रमों में भी अपनी ओर से यथासंभव योगदान देते हुए इसे सफल बनाने की दिशा में कार्य किया है, जिसके चलते संदीप को जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया,सक्ती जिले में निरन्तर हो रहे टीकाकरण में नवाचारी दृष्टिकोण लेकर योगदान दिया, स्वास्थ भिवाग द्वारा प्रशंसा पत्र दिया गया,इन्हें महाकाल आइसक्रीम के मालिक के रूप में जाना जाता है
संदीप ने निरंतर चल रहे टीकाकरण में एक नवाचारी दृष्टिकोण लेकर योगदान दिया है, उन्होंने स्वास्थ्य विभाग एवं यूनिसेफ़ और वी द पीपल फाउंडेशन के सहयोग से समुदाय के सभी बच्चों के लिए टीकाकरण सुनिश्चित करने में अपना योगदान दिया। अपनी दुकान के लगभग 1000 थैलों पर “5 साल 7 बार” टीकाकरण से संबंधित जानकारी प्रिंट करवाकर उन्होंने लोगों को जागरूक करने कि पहल शुरू की। संदीप अग्रवाल को सक्ती के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुरज राठौर द्वारा प्रशंशा पत्र देकर सम्मानित किया गया है। इस पहल में उन्हें तोषित चौहान, जिला सलाहकार यूनिसेफ और वी द पीपल फाउंडेशन का विशेष तकनीकी सहयोग भी प्राप्त हुआ। श्री अग्रवाल ने पहले भी पोलियो कार्यक्रम, पोषण माह, मिशन इंद्रधनुष जैसे अनूठे कार्यक्रमों में अपना सहयोग दिया है,संदीप ने अपने प्रयासों के माध्यम से समाज में और भी साथियों को प्रेरित करने की कोशिश की है, ताकि समाज में सभी स्वस्थ और खुशहाल रहें