शक्ति के सरकारी अस्पताल में भी लागू होगा एक पेशेंट-एक परिजन का नियम,कलेक्टर ने दिए निर्देश, भीड़भाड़ से बचने बनानी होगी व्यवस्था, जिले के सभी स्कूलों में 26 जून को मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम, शक्ति के कन्या शाला में हुआ जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबरें
सक्ति-जिले की कलेक्टर श्रीमती नुपुर राशि पन्ना ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सक्ती और 50 बिस्तर मातृ शिशु अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में मरीजों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने तथा मौसमी बिमारीयों से रोकथाम के लिए उचित प्रबंधन किए जाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सोनोग्राफी कक्ष, प्रसव कक्ष, टीकाकरण कक्ष, स्त्री रोग व प्रसुति विभाग आयुषमान कार्ड कक्ष, नर्स ड्युटी कक्ष, प्रयोग शाला कक्ष, टी.बी. जाॅच कक्ष, पुरूष मरीज वार्ड, महिला मरीज वार्ड, स्टोर रूम, पैथोलाॅजी कक्ष, ओ.पी.डी. और दवा वितरण कक्ष आदि का निरीक्षण करते हुए परिसर में बेहतर साफ-सफाई रखे जाने के निर्देश दिये,निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मेडिकल वार्ड में ज्यादा भीड़-भाड़ वाली स्थिति से बचने के लिए ’’एक पेशेंट एक परिजन’’ का नियम लागू करने कहा। उन्होंने आॅपरेशन थीयेटर एवं अन्य आवश्यक स्थलों पर अनाधिकृत प्रवेश प्रतिबंधित का बोर्ड लगाये जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने तथा बिना पार्याप्त कारण के कोई भी मरीज रिफर न होने पाये इस बात का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सूरज सिंह राठौर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे,निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्त्री रोग तथा प्रसुति विभाग में हरदी सिवनी निवासी गर्भवती महिला मोंगरा बाई से स्वास्थ्य केन्द्र में मिल रहीं स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। इसके साथ ही कलेक्टर ने श्रीमती मोंगरा बाई के आज ही जन्में जुड़वा बच्चीयों को देखते हुए उनकी स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने गर्भवती माताओं की स्वास्थ्य सुविधा का विशेष ध्यान रखें जाने के निर्देश दिये है
नवगठित सक्ती जिले के सभी स्कूलों में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव,जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर और शिक्षको ने स्कूली बच्चों को तिलक लगाकर, गणवेश,पाठ्यपुस्तक और सायकल का किया वितरण और विद्यार्थियों का किया स्वागत,शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला सक्ती में जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सक्ति-आज नवगठित सक्ती जिले के सभी स्कूलों में शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला सक्ती में किया गया। इस अवसर पर संपूर्ण जिला सहित जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थल पर जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर और शिक्षको ने बच्चों को तिलक लगाकर, गणवेश, पाठ्यपुस्तक और सायकल का वितरण किया तथा बच्चो का स्वागत करते हुवे शाला प्रवेशोत्सव मनाया,कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सक्ती के छात्रों द्वारा स्वागत गीत के साथ तथा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल स्टेशन पारा के छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ किया गया,जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रेषित संदेश का पठन किया। इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नवीन जिला सक्ती बनने के बाद यह पहला अवसर है जब जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने समस्त छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों, शिक्षकों सहित समस्त जिलेवासियों को शाला प्रवेशोत्सव की बधाई और शुभकमनाए दी। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह शाला प्रवेशोत्सव बच्चे, अभिभावक और शिक्षक सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पालको को अपने बच्चो के स्कूलों के हर इवेंट में सक्रियतापूर्वक भाग लेना चाहिए और अपने बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक बच्चा स्कूल में अपना काफी समय देता है इसलिए शिक्षक भी बच्चों के अभिभावक के समान ही होते है, इसलिए शिक्षकों को पूरी कर्तव्यनिष्ठा से बच्चों के विकास में तत्परता से कार्य करना चाहिए। कलेक्टर ने जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर कहा की जिले के शासकीय स्कूलों में शिक्षा के विकास के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों में अच्छी शिक्षा के साथ ही प्रत्येक सप्ताह बच्चों का टेस्ट भी लिया जाएगा। जिसमें बच्चों को जितने सवालों के उत्तर उन्हे आते हो उनका सहजता से उत्तर दिया जाना है। उन्होंने बच्चों के लिए वीकली टेस्ट कापी, स्कूल डायरी आदि का बेहतर ढंग से प्रबंधित कराए जाने की बात कही। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें पढ़ाई के लिए मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि गिरधर जायसवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि जिले में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर विकास हो रहा है। जिससे जिले के बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। कलेक्टर ने जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में बच्चों और उपस्थित पालको से शाला प्रवेशोत्सव के आयोजन के विषय में चर्चा करते हुवे उनका उत्साहवर्धन भी किए। इस अवसर पर सक्ती नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन, श्रीमती गीता देवांगन, श्रीमती संगीता पांडेय,कांग्रेस नेता समर सिंह पिंटू ठाकुर , जिला शिक्षा अधिकारी बी एल खरे,, आत्मानंद विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक, स्कूली छात्र छात्राएं, अभिभावक आदि उपस्थित थे, जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर दिव्यांग छात्रा दीपमाला ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। दिव्यांग छात्रा द्वारा बेहतर नृत्य प्रदर्शन पर कलेक्टर ने उनके बेहतर भविष्य की कामना करते हुए उन्हें पेन देकर सम्मानित किया