RKM ग्रुप के चैयरमेन राजकुमार मित्तल ने करी मोदी सरकार के बजट की सराहना, मित्तल ने कहा- केंद्र का बजट सर्व वर्ग के लिए कल्याणकारी, पहली बार संतुलित बजट नजर आया केंद्र का, युवा उद्योगपति इंजीनियर रवि मित्तल ने भी कहा- सरकार का यह बजट विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने वाला
RKM ग्रुप के चैयरमेन राजकुमार मित्तल ने करी मोदी सरकार के बजट की सराहना, मित्तल ने कहा- केंद्र का बजट सर्व वर्ग के लिए कल्याणकारी, पहली बार संतुलित बजट नजर आया केंद्र का, युवा उद्योगपति इंजीनियर रवि मित्तल ने भी कहा- सरकार का यह बजट विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने वाला
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- देश के पश्चिम बंगाल के प्रतिष्ठित RKM ग्रुप के चैयरमेन एवं अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार-3 के 23 जुलाई 2024 को प्रस्तुत आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि केंद्र की मोदी- 3 सरकार का यह बजट आज देश के सर्वांगीण विकास में जहां लाभदायक होगा तो वही बजट में किये गए सर्वे वर्ग के लिए लोक कल्याणकारी प्रावधानों से देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी एवं आम जनता को भी लाभ होगा
देश के प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं समाजसेवी राजकुमार मित्तल ने कहा कि किसी भी सरकार का आम बजट सर्वप्रथम राष्ट्र की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने वाला एवं आम जनता के हित एवं उसके कल्याण करने वाला होना चाहिए तथा 23 जुलाई का बजट इन सभी बिंदुओं पर शत प्रतिशत खरा उतरता है, एवं श्री मित्तल ने अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन परिवार की ओर से भी मोदी सरकार के इस बजट का स्वागत किया है,तथा श्री मित्तल ने कहा कि केंद्रीय बजट 2024 दीर्घकालिक सामाजिक ढांचे के विकास के प्रति एक प्रगतिशील और संतुलित बजट है, बजट में मुख्यत युवाओं को रोजगार के लिए कौशल प्रदान करना है, एमएसएमई क्षेत्र में मशीन एवं अन्य उपकरणों हेतु बिना किसी गारंटी के 100 करोड़ का आवंटन भी छोटे एवं मध्यम उद्योगों को मजबूती प्रदान करेगा यह बजट महिलाओं और युवाओं, रोजगार और कौशल, एमएसएमई और मध्यम वर्ग पर ध्यान केंद्रित है,अर्बन हाट की योजना हमारे देश के किसानों को अपना माल सीधे उपभोक्ताओं को बेचने के लिए प्रोत्साहित करेगी, इस बजट में बिहार एवं आंध्र प्रदेश सरकार को खुश करने के लिए भी कई नई परियाजनाओ का प्रावधान किया गया है, किराए के आवास को बढ़ावा देने के लिए की गई पहल, श्रमिकों के लिए छात्रावास शैली के किराए के आवास का निर्माण देश में बढ़ती किराए के आवास की मांग का प्रतीक है बजट स्वागत योग्य है
वही RKM ग्रुप के डायरेक्टर एवं युवा उद्योगपति इंजीनियर रवि मित्तल आसनसोल पश्चिम बंगाल ने भी मोदी सरकार के बजट की प्रशंसा की है, इंजीनियर रवि मित्तल ने कहा है कि मोदी सरकार का यह बजट सभी प्रकार के उद्योगों को जहां राहत देगा, तो वहीं यह एक संतुलित बजट है, तथा इस बजट से जहां देश के सभी वर्ग के लोगों को लाभ होगा तो वहीं विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में यह बजट सहायक सिद्ध होगा