


नगर पंचायत अड़भार के हरदी में हुआ सार्वजनिक काली पूजा का आयोजन, नवदीत नव काली मां समिति द्वारा की गई पूजा- अर्चना
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
.
सकती-नगर पंचायत अड़भार के वार्ड क्रमांक-14 हरदी में नवदीत नव काली मां समिति द्वारा मां काली पूजा का भव्य आयोजन किया गया है,इस अवसर पर यहां भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है,तो वहीं मां काली की विधि वत पूजा अर्चना के साथ ही पूरे मोहल्ले वासी इस धार्मिक आयोजन में भाग ले रहे हैं तथा नवदीत नव काली मां समिति द्वारा काली पूजा का यह प्रथम वर्ष है तथा प्रथम वर्ष के आयोजन को लेकर भारी उत्साह है तथा निर्देश तिवारी ने भी आगंतुक सभी भक्तों का जहां स्वागत किया है तो वहीं निर्देश तिवारी ने बताया कि काली पूजा का आयोजन वार्ड क्रमांक- 14 में प्रत्येक वर्ष किया जाएगा तथा मां काली के प्रति लोग अपनी आस्था व्यक्त करते हुए इस पूजन कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं



