



नगर पंचायत के विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने लिखा शक्ति कलेक्टर को पत्र,कहा- नगर पंचायत अध्यक्ष का पड़ा हुआ है पद रिक्त, तत्काल करवाये चुनाव
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- नगर पंचायत अड़भार के विधायक प्रतिनिधि एवं कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिला पदाधिकारी ज्योतिष गर्ग ने 4 मार्च को शक्ति जिले की कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना को एक पत्र प्रेषित किया है, जिसमें ज्योतिष गर्ग ने कहा है कि विगत महीने 29 जनवरी 2024 को नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद से अध्यक्ष का पद रिक्त पड़ा हुआ है, एवं अध्यक्ष का पद रिक्त होने से जहां वर्तमान में विकास कार्य ठप्प पड़े हुए हैं, तथा किसी भी प्रकार के विकास कामों को गति नहीं मिल रही है, विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने कहा है कि नगर पालिका अधिनियम 1961 के प्रावधानों के अनुरूप नगर पंचायत अध्यक्ष का निर्वाचन तत्काल करवाया जाना चाहिए, क्योंकि अध्यक्ष का पद जन भावनाओं को देखते हुए शहर के नागरिकों से सीधा जुड़ा हुआ पद है,तथा यह पद रिक्त होने से नगर पंचायत को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
उल्लेखित हो की नगर पंचायत अड़भार में अध्यक्ष के खिलाफ लाये गए विश्वास प्रस्ताव पर 29 जनवरी को मतदान हुआ था, जिसमें अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया था, तब से लेकर आज तक लगभग 40 दिन बीत चुके हैं, एवं यह पद रिक्त पड़ा हुआ है, तथा छत्तीसगढ़ शासन नगर पंचायत अड़भार के अध्यक्ष पद के इस रिक्त पड़े पद पर छत्तीसगढ़ शासन क्या करना चाहती है, यह समझ से परे है, एवं आने वाले कुछ दिनों में ही लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने वाली है, तथा आचार संहिता लगने के बाद में जून तक यह आचार संहिता समाप्त नहीं होगी एवं जब तक अगर यह पद रिक्त रहेगा तो नगर पंचायत की जनता एक-एक विकास काम के लिए तरसेगी

