छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

एसपी अहिरे के नेतृत्व में पुलिस सक्रिय– अपराधों पर नियंत्रण करने शक्ति जिला पुलिस की तत्परता– नशीली सीरप एवं टेबलेट के साथ 01 महिला गिरफ्तार, मामला पुलिस थाने नगरदा का, महिला टीआई सुनीता नाग बंजारे की सजग करवाई

<em>एसपी अहिरे के नेतृत्व में पुलिस सक्रिय-- अपराधों पर नियंत्रण करने शक्ति जिला पुलिस की तत्परता-- नशीली सीरप एवं टेबलेट के साथ 01 महिला गिरफ्तार, मामला पुलिस थाने नगरदा का</em>, महिला टीआई सुनीता नाग बंजारे की सजग करवाई Console Corptech
शक्ति जिले के पुलिस थाना नगरदा में हुई आरोपी पर कार्रवाई
<em>एसपी अहिरे के नेतृत्व में पुलिस सक्रिय-- अपराधों पर नियंत्रण करने शक्ति जिला पुलिस की तत्परता-- नशीली सीरप एवं टेबलेट के साथ 01 महिला गिरफ्तार, मामला पुलिस थाने नगरदा का</em>, महिला टीआई सुनीता नाग बंजारे की सजग करवाई Console Corptech
शक्ति जिले के पुलिस थाना नगरदा में हुई आरोपी पर कार्रवाई

एसपी अहिरे के नेतृत्व में पुलिस सक्रिय– अपराधों पर नियंत्रण करने शक्ति जिला पुलिस की तत्परता– नशीली सीरप एवं टेबलेट के साथ 01 महिला गिरफ्तार, मामला पुलिस थाने नगरदा का

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती-पुलिस थाना :- नगरदाजिला-सक्ती (छ.ग.) के अंतर्गत धारा- 21 एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत – 23 नग नशीली कोडीन कफ सीरप ONEREX TM की तथा 65 टेबलेट जप्त तक की गई है एवं पुलिस द्वारा अप०क्र०:- 108 / 2023 दर्ज कर आरोपिया गोमती बरेठ पिता स्व. त्रिभुवन बरेठ उम्र 44 वर्ष साकिन जर्वे थाना नगरदा जिला सक्ती के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया है,Nitrazepam Tablets IP Nitrosun @10 व Rlam 0.5 Tablets Alprazolam Tablets IP की 182 नग नशीली दवाईयाँ जुमला कीमती लगभग 4720.76 रू.जब्त हुई है,सकती जिले में मादक पदार्थ के बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्री सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती मोह० तस्लीम आरिफ के द्वारा समीक्षा बैठकों में कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये थे। दिनांक 20.09. 2023 को सूचना मिली ग्राम जर्वे की गोमती बरेठ अपने घर के बाडी में नशीली दवाई अवैध बिक्री करने की नीयत से छुपा रखी है कि सूचना पर हमराह स्टाफ व गवाहों के मौके पर जाकर तस्दीक किया गया। जिस पर आरोपिया गोमती बरेठ पिता स्व. त्रिभुवन बरेठ उम्र 44 वर्ष साकिन जवें थाना नगरदा के कब्जे से अवैध रूप से 23 नग नशीली कोडीन कफ सीरप ONEREX T की तथा 65 टेबलेट Nitrazepam Tablets IP Nitrosun @10 Rlam 0.5 Tablets Alprazolam Tablets IP की 182 नग नशीली दवाईयाँ जुमला कीमती लगभग 4720.76 रू. को आरोपी के कब्जे से जप्त किया जाकर दिनांक 20.09.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है,उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुनीता नाग बंजारे, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक चन्द्रहास, ड्रग इस्पेक्टर सुमित सिंह परिहार, सउनि सुरेन्द्र क्षत्रिय, म.प्र.आर बिन्दुमति आर. नान्ही राम यादव, गणेश सिंह कवर, नवधा सिंह कवर, सुभाष राज का विशेष योगदान रहा

नाकाबंदी वाहन चेकिंग के दौरान 01 मेटाडोर में भरा हुआ 40 बोरी चांवल जप्त

सकती-थाना :- नगरदा जिला- सक्ती (छ.ग.) के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन 2023 के मददेनजर जिला सक्ती क्षेत्रांतर्गत आने वाले थानों के सरहदी जिलों के बार्डर में नाकाबंदी (चेकपोस्ट) लगाकर वाहन चेकिंग करने हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एम.आर. आहिरे (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्री सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती मोह० तस्लीम आरिफ के द्वारा समीक्षा बैठकों में निर्देश दिये गये थे। जिसके परिपालन में दिनांक 19.09.2023 को दौरान नाकाबंदी वाहन चेकिंग के दौरान एक मेटाडोर वाहन क. सीजी 11 एबी 2663 को रोककर चेक किया गया, जिसमें 40 बोरा चावल रखा हुआ था जिसके ड्रायवर से नाम पता पूछने पर अपना नाम परशुराम राठौर पिता लाखन लाल राठौर 66 वर्ष साकिन कंचदा थाना नगरदा का होना बताया गया तथा उक्त वाहन एवं चांवल को सुरेश राठौर का होना बताया गया जिससे पूछताछ करने पर उक्त वाहन एवं चांवल के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होना बताये। जिस पर तत्काल खाद्य निरीक्षक सक्ती, जिला सक्ती को सूचित किया गया। खाद्य निरीक्षक के आने पर उनके द्वारा मौके पर उपस्थित गवाहों के समक्ष उक्त चॉवल का पंचनामा तैयार कर जप्ती कार्यवाही कर उक्त वाहन मय चावल को थाना नगरदा में सुरक्षार्थ रखा गया है,उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुनीता नाग बंजारे, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक चन्द्रहास, खाद्य निरीक्षक जितेन्द्र दिनकर, प्रआर. नरसिंह बर्मन, आर. अंजोर सिंह, नवधा सिंह कवर, का विशेष योगदान रहा।

प्रातिक्रिया दे

Back to top button