छत्तीसगढ़ शासन ने पीएचई के 32 अधिकारियों को दी पदोन्नति, 8 अगस्त 2023 को जारी हुए आदेश में सुरेंद्र कुमार चंद्रा बने जगदलपुर के प्रभारी अधीक्षण अभियंता,चाम्पा के नए कार्यपालन अभियंता होंगे पी एस सुमन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- छत्तीसगढ़ शासन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग रायपुर ने 8 अगस्त 2023 को एक आदेश जारी कर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर पदस्थ पीएचई अधिकारियों की पदोन्नति करते हुए नवीन पदस्थापना की है, जिसमें चाम्पा संभाग के कार्यपालन अभियंता रहे एवं वर्तमान में महासमुंद में पदस्थ एस के चंद्रा को प्रभारी अधीक्षण अभियंता जगदलपुर के रूप में पदस्थित किया गया है तो वहीं चाम्पा के नए कार्यपालन अभियंता पी एस सुमन होंगे
उलेखित हो कि एस के चंद्रा की पदोन्नति होने पर शक्ति जिले के उनके गृह ग्राम-कटारी सहित मालखरौदा क्षेत्र के नागरिक बंधुओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं, तथा इससे पूर्व श्री चंद्रा पूर्व में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग शक्ति में भी उपयंत्री एवं एसडीओ सहित अविभाजित जांजगीर-चांपा जिले में भी अनेकों बार अपनी सेवाएं दे चुके हैं, तथा उनकी कुशल कार्यशैली से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी उनकी प्रशंसा करते हैं, तो वहीं वे मालखरौदा विकासखंड के ग्राम- कटारी के मूल निवासी हैं, तथा ग्राम- कटारी के उमाशंकर चंद्रा, प्रवीण चंद्रा, प्रमोद चंद्रा, अनिल चंद्रा,सुनील चंद्रा सहित चंद्रा समाज ने भी उन्हें बधाई प्रेषित की है, वही चाम्पा के कार्यपालन अभियंता बनाए गए पी एस सुमन पूर्व में शक्ति में एसडीओ के पद पर सेवाएं दे चुके हैं