संयोगिता को सुनने और उनसे मिलने आतुर चंद्रपुर क्षेत्र की जनता– 17 नवंबर को बदलेगा चंद्रपुर का इतिहास, संयोगिता के दौरे से महिलाओं में भी उत्साह, बेटी की तरह मिल रहा संयोगिता को आशीर्वाद, संयोगिता ने कहा– महल छोड़कर आपकी सेवा के लिए हूं तैयार, महलों का राज पाठ छोड़कर संयोगिता की जनता के प्रति जवाब देही बढ़ा रही उनकी लोकप्रियता




संयोगिता को सुनने और उनसे मिलने आतुर चंद्रपुर क्षेत्र की जनता– 17 नवंबर को बदलेगा चंद्रपुर का इतिहास, संयोगिता के दौरे से महिलाओं में भी उत्साह, बेटी की तरह मिल रहा संयोगिता को आशीर्वाद, संयोगिता ने कहा– महल छोड़कर आपकी सेवा के लिए हूं तैयार
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद साल 2008 एवं 2013 में जशपुर घराने के युवा तुर्क स्वर्गीय दिलीप सिंह जयदेव के सुपुत्र युद्धवीर सिंह जूदेव ने चंद्रपुर क्षेत्र की जनता पर अपनी सक्रियता एवं अपने कार्यों से प्रभावित करते हुए 10 सालों तक विधायक के रूप में काम किया, किंतु साल 2018 में युद्धवीर सिंह की धर्मपत्नी संयोगिता सिंह ने विधानसभा का चुनाव लड़ा किंतु कुछ कारणों से वे चुनाव में विजय श्री हासिल नहीं कर पाई,इसी बीच युद्धवीर सिंह जुदेव का स्वर्गवास हुआ तथा क्षेत्र की जनता की आस्था जुदेव परिवार के प्रति और बलवती हो चली एवं संयोगिता सिंह ने अपना राजपाट छोड़कर चंद्रपुर क्षेत्र की बेटी और बहु रानी के रूप में लोगों के बीच अपना संपर्क अभियान तेज किया
तथा उन्होंने पिछले 3 साल से निरंतर क्षेत्र में रहकर लोगों के सुख-दुख में सहभागी बनने का काम किया, आज 2023 के विधानसभा चुनाव में जब भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें फिर से चंद्रपुर क्षेत्र की सेवा का मौका दिया तो जब-जब वे गांव में जा रही हैं उनके प्रचार अभियान के तरीके एवं उनकी सहज- सरल व्यवहार कुशलता से लोग काफी प्रभावित हैं एवं उनकी सभाओं में जहां हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट रही है तो वहीं ऐसा लग रहा है कि 17 नवंबर को चंद्रपुर क्षेत्र का इतिहास फिर से बदलने वाला है एवं बहु रानी विधायक के रूप में निर्वाचित होकर आएंगी तथा भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता और बड़े नेता भी इस विधानसभा चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाकर एकजुट होकर लड़ रहे हैं एवं सभी मनभेद- मतभेद बुलाकर भाजपा की एकजुटता ही 2023 के विधानसभा चुनाव में शक्ति जिले की सबसे महत्वपूर्ण इस चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को जीत दिलाएगी तथा जिस तरह से चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा हमेशा गुदबाजी का शिकार रही किंतु यह पहली बार देखने को मिला है कि भाजपा की एकजुटता अपने आप में एक मिसाल बनी हुई है




