छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति कलेक्टर टोपनो के निर्देश पर खनिज विभाग ने जिले में करी बड़ी कार्रवाई, अवैध खनिज उत्खनन पर जारी है छापामार कारवाई,शाला प्रवेश उत्सव को लेकर कलेक्टर कार्यालय में हुई बैठक

शक्ति कलेक्टर टोपनो के निर्देश पर खनिज विभाग ने जिले में करी बड़ी कार्रवाई, अवैध खनिज उत्खनन पर जारी है छापामार कारवाई,शाला प्रवेश उत्सव को लेकर कलेक्टर कार्यालय में हुई बैठक Console Corptech
शक्ति जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में संपन्न बैठक

शक्ति कलेक्टर टोपनो के निर्देश पर खनिज विभाग ने जिले में करी बड़ी कार्रवाई, अवैध खनिज उत्खनन पर जारी है छापामार कारवाई,शाला प्रवेश उत्सव को लेकर कलेक्टर कार्यालय में हुई बैठक

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के दिशा-निर्देशन में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शाला प्रवेश उत्सव की तैयारी के संबंध में बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री तोपनो द्वारा 18 जून को शाला प्रवेश उत्सव की तैयारी करने तथा जिले के छात्र-छात्राओं को स्वच्छ व सुन्दर वातावरण में गुणवत्तायुक्त शिक्षा दिए जाने के निर्देश शिक्षा विभाग को दिए गए हैl कलेक्टर द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के प्रारंभ से ही जिले में अध्ययन-अध्यापन के लिए बेहतर माहौल तैयार करते हुए आवश्यक रूपरेखा बनाए जाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए गए हैl बैठक में अनुविभागीय अधिकारी के एस पैकरा, जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा, सांख्यिकी अधिकारी राकेश अग्रवाल सहित संकुल प्राचार्य व शैक्षिक समन्यवक उपस्थित थेl,शाला प्रवेश उत्सव की तैयारी के संबंध में कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती के. एस. पैकरा द्वारा शाला प्रवेशोत्सव की सभी तैयारी करने, शिक्षको की शाला में समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने, खेलकूद के प्रति बच्चों में रुचि लाने सहित अन्य आवशयक निर्देश दिए गएl उन्होंने हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्यों की बैठक आयोजित कर नियमित समीक्षा करने के निर्देश भी दिए है। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा द्वारा शाला प्रवेश उत्सव की तैयारी के संबंध में एजेण्डावार सभी विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए दिए गए निर्देशो का शाला स्तर पर शत-प्रतिशत अमल कराए जाने के निर्देश दिए गए हैl उन्होंने शाला प्रवेश उत्सव के साथ पात्र छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक, गणवेश, साइकिल आदि वितरण की तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार बैठक में सांख्यिकी अधिकारी श्री राकेश अग्रवाल द्वारा कक्षा 6 वीं से 12 वीं तक सभी पात्र छात्र-छात्राओ का शत्-प्रतिशत जाति -प्रमाण पत्र बनाए जाने के लक्ष्य, पीएमश्री विद्यालय, आहतायुक्त शालाओ में वृक्षारोपण कराए जाने व 18 जून को उत्साहपूर्वक शाला प्रवेशोत्सव की तैयारी के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई,इसके साथ ही बैठक में एजेण्डावार शाला प्रवेशोत्सव की आवश्यक तैयारी की समीक्षा, शाला भवन परिसर की साफ-सफाई एवं रंग रोगन व मरम्मत, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, गणवेश वितरण एवं सायकल वितरण की तैयारी की समीक्षा, चल रहे निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति एवं पूर्णता पर चर्चा, यू-डाईस डाटा का सत्यापन, एसएमसी, एसएमडीसी का गठन एवं बैठक आयोजन की समीक्षा, मध्यान्ह भोजन संचालन की तैयारी, न्योता भोजन आयोजन एवं पोषण वाटिका (किचन गार्डन) की स्थापना पर चर्चा, विद्यार्थियों हेतु फर्नीचर, टाट पट्टी की व्यवस्था एवं विज्ञान सामग्री की आवश्यकता, पेयजल, शौचालय एवं विद्युत सुविधा की उपलब्धता की समीक्षा, मरम्मत योग्य और जर्जर शाला भवन की जानकारी तथा शाला परिसर में स्थित ऐसे भवन जो अति जर्जर है, डिस्मेंटल योग्य है कि जानकारी, पोर्टल में अधिकारी कर्मचारियों की प्रविष्टी तथा अवकाश प्रविष्टी की समीक्षा, विभिन्न प्रशिक्षणों में कर्मचारी चयन, स्थल चयन तथा प्रशिक्षण में कर्मचारियों की उपस्थिति पर चर्चा, वृक्षारोपण सहित अन्य आवश्यक बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई

शासकीय अनुसूचित जाति कन्या क्रीड़ा परिसर चिस्दा में वर्ष 2024-25 के लिए प्रवेश परीक्षा फार्म का वितरण 20 जून से होगा प्रारंभ

सक्ति-शासकीय अनुसूचित जाति कन्या क्रीड़ा परिसर चिस्दा (हसौद) जिला सक्ती में वर्ष 2024-25 के लिए प्रवेश परीक्षा फार्म का वितरण 20 जून से प्रारंभ होगा l आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग रायपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा जिला सक्ती में संचालित 100 सीटर अनुसूचित जाति कन्या क्रीड़ा परिसर में रिक्त 52 सीटों के विरुद्ध प्रवेश प्रक्रिया होगी। प्रवेश फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून 2024 तक है। प्रवेश परीक्षा 27 जून से 28 जून 2024 को कन्या क्रीड़ा परिसर चिस्दा में सुबह 9:00 से शारीरिक दक्षता का मूल्यांकन कर प्रवीणता के आधार पर खिलाड़ी छात्रों का चयन किया जाएगा। जिसमें बैटरी टेस्ट का मूल्यांकन के आधार पर परीक्षा होगी जो निम्नानुसार है- गति परीक्षा, उछाल परीक्षा, शटल रन (गतिशील 800 मीटर) इस्फुर्ति परीक्षण, गतिशील परीक्षण, शरीर के ऊपरी भाग को मोड़ने, पुश-अप, लेग रेजिंग, सीट-अप, सहन शक्ति दौड़ आदि की परीक्षा ली जाएगी,चयन परीक्षा माध्यमिक स्तर की छात्राओं के लिए अधिकतम 14 वर्ष आयु सीमा 31 दिसंबर 2024 की स्थिति में एवं उच्चतर माध्यमिक स्तर के छात्राओं के लिए अधिकतम आयु सीमा 18 वर्ष की आयु होना अनिवार्य है। चयनित छात्राओं को शासन की ओर से खेल परिसर में नि:शुल्क आवास, भोजन, छात्रवृत्ति, खेल पोशाक प्रदान की जाएगी। सुबह 5:30 से 8:30 बजे तक एवं शाम 4:30 बजे से 6:00 बजे तक खेल प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य होगा। खेल विधा खो-खो, हेण्ड बॉल, व्हालीबॉल, सॉफ्ट बॉल तथा एथलेटिक्स होगी। प्रवेश फॉर्म खेल छात्रावास में अधीक्षिका श्रीमती तुलसी नामदेव मोबाइल नंबर 9691 898171 से सुबह 11:00 बजे से 3:00 तक प्राप्त किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए उक्त मोबाइल नंबर में संपर्क किया जा सकता है

खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन पर की गई कार्यवाही

सक्ति-कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में तथा खनिज अधिकारी के मार्गदर्शन में खनिज विभाग उडनदस्ता के द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन पर कार्यवाही करते हुए आज 14 जून को ग्राम बरेकेल में 5 ट्रेक्टर तथा हसौद में 1 ट्रेक्टर इस प्रकार कुल 6 ट्रेक्टर में खनिज रेत के अवैध परिवहन करते हुये पाए जाने पर जब्त किया जाकर थाना हसौद की सुपुर्दगी में रखा गया। उक्त प्रकरणों के संबंध मे छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के तहत् नियमानुसार कार्यवाही किया जावेगा। कलेक्टर श्री तोपनो के निर्देशानुसार खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर खनिज अमलो के द्वारा निरंतर अभियान चलाकर कार्यवाही किया जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

Back to top button