स्वराज बापोडिया की उत्कृष्ट सफलता पर रायगढ़ के रतेरिया परिवार ने किया सम्मान,सत्यप्रकाश बबलू रतेरिया ने कहा- स्वराज की यह सफलता पूरे प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणा, पूरे देश भर से स्वराज को मिल रही बधाइयां, बेटे की बड़ी सफलता से फुला नहीं समा रहा बापोडिया परिवार


स्वराज बापोडिया की उत्कृष्ट सफलता पर रायगढ़ के रतेरिया परिवार ने किया सम्मान,सत्यप्रकाश बबलू रतेरिया ने कहा- स्वराज की यह सफलता पूरे प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणा
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- छत्तीसगढ़ प्रदेश के रायगढ़ शहर के बापोडिया परिवार के मेधावी छात्र स्वराज बापोडिया ने 6 जुलाई को पूरे देश भर में चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 6 वा स्थान हासिल किया, तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश के टॉपर के रूप में उन्होंने अपना स्थान बनाया, स्वराज बापोडीया की इस सफलता पर रायगढ़ शहर के प्रतिष्ठित रतेरिया परिवार के सत्य प्रकाश बबलू रतेरिया ने राजधानी रायपुर स्थित अपने कार्यालय में अपने प्रिय मित्र शिव बापोडिया एवं श्रीमती रीना बपोडिया के मेधावी सुपुत्र स्वराज का स्वागत करते हुए उनका सम्मान किया, इस अवसर पर सत्य प्रकाश बबलू रतेरिया ने कहा कि आप दोनों की प्रेरणा से स्वराज ने यह सफलता हासिल की, तथा स्वराज की यह सफलता पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणा है, तथा चार्टर्ड अकाउंटेंट की इस नेशनल लेवल की परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर 6 वां स्थान हासिल करना बड़े ही संघर्षों के बाद इतनी बड़ी सफलता मिलती है, तथा इस दौरान सत्य प्रकाश बबलू रतेरिया ने अपने पूरे परिवार की ओर से बापोडिया परिवार को बधाई देते हुए कहा कि आज स्वराज की सफलता पूरे अग्रवाल समाज के लिए भी एक गौरव की बात है, एवं बापोडिया परिवार के घर में बच्चों को मिले अच्छे संस्कार, अनुशासन एवं समर्पण से ही आज इतनी ऊंचाइयों पर बच्चों ने जाकर यह सफलता हासिल की है