12 अप्रैल को हनुमान टीला पलगड़ा घाट में होगा हनुमान जन्मोत्सव का भव्य आयोजन, हनुमान जी की आराधना करेंगे भक्त, भंडारा प्रसाद का भी है हनुमान भक्त गिरधर जायसवाल वंदना शक्ति ने दी जानकारी



12 अप्रैल को हनुमान टीला पलगड़ा घाट में होगा हनुमान जन्मोत्सव का भव्य आयोजन, हनुमान जी की आराधना करेंगे भक्त, भंडारा प्रसाद का भी है हनुमान भक्त गिरधर जायसवाल वंदना शक्ति ने दी जानकारी
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-हनुमान टीला पलगड़ा घाट हनुमान टीला पलगड़ा घाट में श्री हनुमान प्राकट्य उत्सव का आयोजन कल दिनांक:- 12 अप्रैल 2025 दिन शनिवार को विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भव्य रूप से किया जा रहा है उपरोक्त जानकारी देते हुए हनुमान भक्त गिरधर जायसवाल वंदना शक्ति ने बताया कि 12 अप्रैल 2025 दिन शनिवार को हनुमान प्राकट्य उत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें आप सभी से निवेदन है कि अपने घर परिवार भाई बंधु एवं ईष्ट मित्रों के साथ हनुमान प्राकट्य उत्सव को हर्षोउल्लास के साथ मनाने के लिए आपको सादर आमंत्रित किया जा रहा है। आप इस क्षण को अपने ईष्ट मित्रों एवं परिवार के साथ हर्षो उल्लास के साथ मनाने के संकल्प के साथ आप सभी सादर आमंत्रित है।इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम हनुमान टीला पर हनुमान जी का पूजा-पाठ, भजन-किर्तन, एवं प्रसाद वितरण के पश्चात् महाभण्डारा का भी आयोजन किया गया है। आप सभी से पुनः अनुरोध है कि अपना बहुमूल्य समय निकालकर उक्त स्थान हनुमान टीला में पहुंचने की कृपा करें,स्थान :- हनुमान टीला, पलगड़ा घाट दिनांक :- 12 अप्रैल 2025 दिन शनिवार समय :- प्रातः 09 बजे से नोट :- भण्डारा प्रसाद की व्यवस्था रखी गई है।सक्ती से हनुमान टीला की दूरी पलगड़ा घाट उपर मात्र 10 कि.मी. की दूरी पर है।विनीत – हनुमान सेवा समिति हनुमान टीला पलगड़ा घाट Mo. 9399025256,7987804844, 9977137173 9131480511 है