छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

सत्र 2025 का लीनेस क्लब सक्ती का शपथग्रहण रायगढ़ के अंश होटल में हुआ सम्पन्न,लिनेश की एग्जीक्यूटिव ऑफिसर डॉक्टर शालू पाहवा सहित पदाधिकारी हुए शामिल, शालू पाहवा ने कहा- जरूरतमंदों की सेवा एवं रचनात्मक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता है लिनेश क्लब

सत्र 2025 का लीनेस क्लब सक्ती का शपथग्रहण रायगढ़ के अंश होटल में हुआ सम्पन्न,लिनेश की एग्जीक्यूटिव ऑफिसर डॉक्टर शालू पाहवा सहित पदाधिकारी हुए शामिल, शालू पाहवा ने कहा- जरूरतमंदों की सेवा एवं रचनात्मक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता है लिनेश क्लब kshititech
होटल अंश इंटरनेशनल रायगढ़ में शक्ति शाखा का संपन्न शपथ ग्रहण समारोह

सत्र 2025 का लीनेस क्लब सक्ती का शपथग्रहण रायगढ़ के अंश होटल में हुआ सम्पन्न, लिनेश की एग्जीक्यूटिव ऑफिसर डॉक्टर शालू पाहवा सहित पदाधिकारी हुए शामिल, शालू पाहवा ने कहा- जरूरतमंदों की सेवा एवं रचनात्मक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता है लिनेश क्ल

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-आंल इंडिया लीनेस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट सी एम -1संपदा का सत्र 25का शपथ ग्रहण समारोह रायगढ़ के अंश होटल में रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि शपथ अधिकारी चार्टर अध्यक्ष लीनेस अंजु कटारे ने डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लीनेस अनीता कपूर के साथ सभी डिस्ट्रिक्ट पदाधिकारियों को उनके दायित्व एवं कर्तव्योको बताते हुए पंचतत्व अग्नि, जल,वायु, पृथ्वी,आकाश को साक्षी मानते हुए शपथ दिलाया जिसमें सक्ती क्लब से एक्सक्यूटिव आफिसर लीनेस डां शालू पाहवा प्रशासनिक सह सचिव लीनेस अनीता सिंह क्लब अध्यक्ष लीनेस अल्का कंवर, सचिव लीनेस भगवती देवांगन सहसचिव लीनस प्रभा जायसवाल, कोषाध्यक्ष लीनेस पूनम साहू सह कोषाध्यक्ष लीनेस निधि सिंह प्रोजेक्ट प्रमोटर लीनेस निकहत करीम खान चेयरपर्सन लीनेस लता नायक, चेयरपर्सन लीनेस राम कुंवर साहू, चेयरपर्सन लीनेस संगीता तिवारी ने शपथ ली इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट के सभी लीनेस बहने उपास्थित रही।

Back to top button