शक्ति जिले की खबरें फटाफट एक साथ- शक्ति कलेक्टर एवं वन विभाग के अधिकारियों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर लगाए पौधे,कलेक्टर टोपनो ने कहा- पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सब की जिम्मेदारी,कुपोषित बच्चों के लिए हुई प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन, राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक को किया गया निलंबित
शक्ति कलेक्टर एवं वन विभाग के अधिकारियों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर लगाए पौधे,कलेक्टर टोपनो ने कहा- पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सब की जिम्मेदारी,कुपोषित बच्चों के लिए हुई प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन, राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक को किया गया निलंबित
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-जिला स्तर पर सीएसएएम कुपोषित बच्चों के प्रबंधन पर आधारित सभी परियोजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण का आयोजन जनपद पंचायत सक्ती के सभाकक्ष में किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रशिक्षण में जिला पोषण समन्वयक श्रीमती किरण काजल के द्वारा कुपोषण प्रबंधन के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि यह कार्यक्रम पूरे भारत में चलाया जा रहा है। जिसके तहत छत्तीसगढ़ में इस कार्यक्रम का क्रियान्वयन 11 चरणों में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का संचालन सक्ती में किया जाना है। उक्त प्रशिक्षण में जिले के समस्त पर्यवेक्षकों के साथ परियोजना अधिकारी मलय धुरंधर, श्रीमती पुष्पलता अग्रवाल एवं श्रीमती श्याम कंवर व महिला कार्यकर्ता उपस्थित थे।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कलेक्टर और डीएफओ की उपस्थिति में सक्ती रेंज में पौधरोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन,कलेक्टर ने कदम और डीएफओ ने लगाया आम का पौधा,कलेक्टर ने पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए दिलाया संकल्प
सक्ति-कलेक्टर अमृत विकास तोपनो और वनमण्डलाधिकारी श्रीमती प्रियंका पांडेय के मार्गदर्शन में जिले में 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सक्ती रेंज अंतर्गत जिला पुलिस मुख्यालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री तोपनो ने इस अवसर पर कदम का पौधा और डीएफओ श्रीमती पांडेय ने आम का पौधा लगाया। इसके साथ ही इस अवसर पर कलेक्टर ने पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए संकल्प भी दिलाया,विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि पेड़ों से जीवनदायिनी ऑक्सीजन मिलती है, जिसके बिना कोई एक पल भी नहीं रह सकता। इनसे औषधियां भी मिलती हैं। पेड़ इंसान की जरूरत हैं, यह जीवन का आधार है। मानव जीवन के लिए पेड़-पौधे बहुत जरूरी है। इसके बिना हम मानव जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। पशु-पक्षियों के जीवन के लिए भी यह अति आवश्यक है। इसलिए हम सभी को पेड़ पौधों के महत्व को समझते हुए ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करते हुवे उन्हें सुरक्षित रखना चाहिए। इसी प्रकार वनमंडलाधिकारी श्रीमती प्रियंका पांडेय ने विश्व पर्यावरण दिवस के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि यह दिवस मानव जाति को पर्यावरण के साथ जोड़ता है। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने से हमें ऑक्सीजन प्राप्त होती है और कार्बनडाईऑक्साईड कम होती है जिससे तापमान संतुलित रहता है। श्रीमती पांडेय द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण और औषधीय पौधों के महत्व के बारे में भी बताया गया,कार्यक्रम में केरीबंधा और किरारी शासकीय विद्यालय के विद्यार्थियों तथा वन रक्षक ट्रेनिंग शाला सक्ती के प्रशिक्षु वनरक्षको द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता व पर्यावरण सम्बन्धी प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता का भी आयोजन कर जागरूक किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत परियोजना निदेशक श्री बी. पी. भारद्वाज सहित वन और पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियों सहित स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम के आयोजन की व्यवस्था वन परिक्षेत्र अधिकारी सक्ती सुश्री दीक्षा बर्मन एवं उनके स्टाफ द्वारा किया गया।
राजस्व निरीक्षक भोथिया तत्काल प्रभाव से निलंबित
सक्ति-कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो ने राजस्व निरीक्षक राजस्व निरीक्षक मंडल भोथिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। जारी आदेश के अनुसार गोविन्द राम अनंत, राजस्व निरीक्षक, रा.नि.मं. भोथिया तहसील भोथिया जिला सक्ती का ऑडियो में प्राप्त शिकायत के जांच प्रथम दृष्टया सही पाये जाने के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 के तहत श्री गोविन्द राम अनंत, राजस्व निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। गोविन्द राम अनंत, राजस्व निरीक्षक, रा.नि.मं. भोथिया का निलंबन अवधि में मुख्यालय कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) मालखरौदा जिला सक्ती (छ.ग.) नियत किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।