छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

सक्ति जिला पुलिस की खबरें एक साथ- अवैध शराब बेचने वालों पर फिर बरस रही शक्ति पुलिस, पुलिस की थमी कार्रवाई फिर हुई चालू, शक्ति जिले में SP के निर्देश पर चरित्र प्रमाण पत्र देने प्रक्रिया हुई आसान, पुलिस में जारी किए चरित्र प्रमाण पत्र,जैजैपुर,सक्ति, मालखरौदा में पुलिस की कार्यवाही

सक्ति जिला पुलिस की खबरें एक साथ- अवैध शराब बेचने वालों पर फिर बरस रही शक्ति पुलिस, पुलिस की थमी कार्रवाई फिर हुई चालू, शक्ति जिले में SP के निर्देश पर चरित्र प्रमाण पत्र देने प्रक्रिया हुई आसान, पुलिस में जारी किए चरित्र प्रमाण पत्र,जैजैपुर,सक्ति, मालखरौदा में पुलिस की कार्यवाही Console Corptech
शक्ति जिले में पुलिस विभाग ने जारी किए प्रमाण पत्र
सक्ति जिला पुलिस की खबरें एक साथ- अवैध शराब बेचने वालों पर फिर बरस रही शक्ति पुलिस, पुलिस की थमी कार्रवाई फिर हुई चालू, शक्ति जिले में SP के निर्देश पर चरित्र प्रमाण पत्र देने प्रक्रिया हुई आसान, पुलिस में जारी किए चरित्र प्रमाण पत्र,जैजैपुर,सक्ति, मालखरौदा में पुलिस की कार्यवाही Console Corptech
जैजैपुर पुलिस ने करी अवैध शराब विक्रेता पर कार्रवाई
सक्ति जिला पुलिस की खबरें एक साथ- अवैध शराब बेचने वालों पर फिर बरस रही शक्ति पुलिस, पुलिस की थमी कार्रवाई फिर हुई चालू, शक्ति जिले में SP के निर्देश पर चरित्र प्रमाण पत्र देने प्रक्रिया हुई आसान, पुलिस में जारी किए चरित्र प्रमाण पत्र,जैजैपुर,सक्ति, मालखरौदा में पुलिस की कार्यवाही Console Corptech
मालखरौदा पुलिस ने करी अवैध शराब विक्रेता पर कार्रवाई

सक्ति जिला पुलिस की खबरें एक साथ- अवैध शराब बेचने वालों पर फिर बरस रही शक्ति पुलिस, पुलिस की थमी कार्रवाई फिर हुई चालू, शक्ति जिले में SP के निर्देश पर चरित्र प्रमाण पत्र देने प्रक्रिया हुई आसान, पुलिस में जारी किए चरित्र प्रमाण पत्र,जैजैपुर,सक्ति, मालखरौदा में पुलिस की कार्यवाही

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-सक्ति जिले के थाना जैजैपुर में 34(2)आबकारी एक्ट की 2 अलग अलग कार्यवाही(1)10 लीटर कचची महुआ शराब के साथ 01 आरोपी गिरफतार हुए है,थाना-जैजैपुर जिला सक्ती(छग) के अपराध क्रमांक 54/24 धारा 34(2) आब. एक्ट की कार्यवाही हुई है आरोपी – जीतेन्द्र खैरवार पिता फागुलाल खैरवार उम्र 25 साल साकिन धनुवार पारा सलनी थाना जैजैपुर , जिला सक्ती (छ.ग.) है,जप्ती – 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1000 रूपये।घटना का विवरण – मामले का विवरण इस प्रकार है कि नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक सक्ती अंकिता शर्मा द्वारा समीक्षा मिटिंग के दौरान जिले के सभी थाना प्रभारियो को अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वाले शराब कोचियों पर अंकुश लगाने हेतु अधिक से अधिक कार्यवाही करने की निर्देश पर , उप पुलिस अधीक्षक श्रीमति अंजली गुप्ता सक्ती के मार्गदशन पर दिनांक 15.03.24 को टीम बनाकर जुर्म जरायम पतासाजी एव माइनर एक्ट कार्यवाही हेतु देहात रवाना हुये थे कि मुखबीर के सुचना मिला की ग्राम धनुवार पारा सलनी में जीतेन्द खैरवार अपने घर के पीछे कोला बाढ़ी मे अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखा हुआ है कि सूचना पर गवाह एवं हमराह स्टाप के साथ घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया जहां पर एक व्यक्ति अवैध रूप से एक 5 लीटर क्षमता वाली पीले रंग की प्लास्टिक जरिकेन मैं भरा 5 लीटर हाथ भट्टी का कच्ची महुआ शराब तथा एक 5 लीटर क्षमता वाली लाल रंग की प्लास्टिक जारीकेंन में 5 लीटर हाथ भट्टी से बनी कच्ची महुआ शराब जुमला मात्र 10 लीटर हाथ भट्टी से बना कच्ची महुआ शराब रखा हुआ मिला जिससे नाम पता पुछने पर अपना नाम जीतेन्द्र खैरवार पिता फगुलाल खैरवार उम्र 25 साल साकिन धनुवार पारा सलनी थाना जैजैपुर जिला सक्ती (छ.ग.) का होना बताया जिसके कब्जे से 05 लीटर क्षमता वाली पीले रंग की जरिकेन मे 05 लीटर हाँथ कच्ची महुवा शराब तथा दुसरे 05 लीटर वाली लाल रंग की प्लास्टिक जरिकेन में 05 लीटर कुल 10 लीटर हाथ भटठी से बनी कच्ची महुआ शराब भरी हुई किमती 1000 रूपये का मिला जिसे आबकारी एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही कर गवाहों के समक्ष के आरोपी जीतेन्द्र खैरवार के कब्जे से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर मौके पर शीलबंद किया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का सबुत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर मान. न्यायालय पेश किया गया,उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक ललित चंद्रा ,प्रआर. सउ नि एच एन ताम्रकर आर 140 अरुण चंद्रा, म. आर.68 राजकुमारी खरे का योगदान रहा

जैजैपुर थाना अंतर्गत अवैध महुआ शराब का मामला दर्ज

सक्ति-10 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ 01 आरोपी गिरफतार हुआ है,थाना जैजैपुर जिला सक्ती(छग) के अपराध क्रमांक 55/24 धारा 34(2) आब. एक्ट है,नाम आरोपी – कन्हैया खैरवार पिता तघला खैरवार उम्र 62 साल साकिन धनुवार पारा सलनी थाना जैजैपुर , जिला सक्ती (छ.ग.)जप्ती – 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1000 रूपये,घटना का विवरण – मामले का विवरण इस प्रकार है कि नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक सक्ती अंकिता शर्मा द्वारा समीक्षा मिटिंग के दौरान जिले के सभी थाना प्रभारियो को अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वाले शराब कोचियों पर अंकुश लगाने हेतु अधिक से अधिक कार्यवाही करने की निर्देश पर , उप पुलिस अधीक्षक श्रीमति अंजली गुप्ता सक्ती के मार्गदशन पर दिनांक 15.03.24 को टीम बनाकर जुर्म जरायम पतासाजी एव माइनर एक्ट कार्यवाही हेतु देहात रवाना हुये थे कि मुखबीर के सुचना मिला की ग्राम धनुवार पारा सलनी में कन्हैया खैरवार अपने घर के सामने मे अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखा हुआ है कि सूचना पर गवाह एवं हमराह स्टाप के साथ घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया जहां पर एक व्यक्ति अवैध रूप से एक 10 लीटर क्षमता वाली सफ़ेद रंग की प्लास्टिक जरिकेन मैं भरा 10 लीटर हाथ भट्टी से बना कच्ची महुआ शराब रखा हुआ मिला जिससे नाम पता पुछने पर अपना नाम कन्हैया खैरवार पिता तघला खैरवार उम्र 65 साल साकिन धनुवार पारा सलनी थाना जैजैपुर जिला सक्ती (छ.ग.) का होना बताया जिसके कब्जे से 10 लीटर क्षमता वाली सफ़ेद रंग की जरिकेन मे 10 लीटर हाथ भटठी से बनी कच्ची महुआ शराब भरी हुई किमती 1000 रूपये का मिला जिसे आबकारी एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही कर गवाहों के समक्ष के आरोपी कन्हैया खैरवार के कब्जे से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर मौके पर शीलबंद किया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का सबुत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर मान. न्यायालय पेश किया गया है,उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक ललित चंद्रा ,प्रआर. 303 श्रीकांत सेंगर आर. 194 दिनेश पटेल, म. आर.226 धर्मीन सिदार का योगदान रहा

एसपी की पहल पर चरित्र प्रमाण पत्र देने की प्रक्रिया हुई आसान

सक्ति-जिला पुलिस अधीक्षक सक्ति अंकिता शर्मा के द्वारा आम नागरिकों के चरित्र सत्यापन की प्रक्रिया को सुगम एवं सरल बनाने,आवेदकों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा थाना में जाने के बजाय ई-मेल आईडी sp-sakti@cg.gov.in में आवेदक का आवेदन,परिचय पत्र,फोटो तथा शपथ पत्र मेल करने पश्चात 10 दिवस के अंदर चरित्र प्रमाण पत्र जारी करते हेतु प्रसारित किया गया था। दिनांक 15 फरवरी से आज दिनांक तक कुल 32 आवेदन चरित्र प्रमाण पत्र ईमेल के माध्यम से प्राप्त हुए।जिसमें 29 आवेदकों को चरित्र प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया। उक्त कार्य को संपादित करने में निरी. प्रवीण राजपूत, आर.धरम कश्यप एवं जिला विशेष शाखा सक्ती स्टाप का विशेष योगदान रहा

शक्ति पुलिस टीआई विवेक शर्मा ने करी SP के निर्देश पर अवैध शराब की कार्रवाई

सक्ति-पुलिस अधीक्षक सक्ती के निर्देश पर सक्ती पुलिस की अवैध शराब पर कार्यवाही जारी है,एक और अवैध शराब विक्रेता पर की गई 34(2) की कारवाई हुई है,आरोपी राजा भैया खुटे पिता प्रभुदयाल खूंटे उम्र 19 वर्ष निवासी हरदी थाना सक्ति है,जप्ती 09 लीटर कच्ची महुआ शराब है,एक काले रंग की tvs जुपिटर बिना नंबर की ही,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षिका अंकिता शर्मा के द्वारा जिले में अवैध शराब कारोबारियों एवम नशे के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के दिये दिशा निर्देश सभी थानों को दिए गए हैं। उक्त निदेशों के परिपालन में पर सक्ति पुलिस सतत अभियान चला कर कारवाई कर रही है। दिनांक 15/3/24 को सक्ति पुलिस के द्वारा अवेध शराब के विरुद्ध अभियान में कार्यवाही हेतु नगर निरीक्षक विवेक शर्मा के द्वारा टीम रवाना की गई थी । इस अभियान के दौरान सक्ति पुलिस की टीम को ग्राम चमरवाह में एक व्यक्ति के द्वारा महुआ शराब बिक्री करने ले जाने की सूचना प्राप्त हुई, चेक करने पर एक व्यक्ति जो काले रंग की जुपिटर गाड़ी में आता मिला जिसके पास से बिक्री करने ले जाया जाता 9 लीटर महुआ शराब मिली,आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2)आबकारी अधिनियम के प्रावधानों के तहत कारवाई करते हुए, बरामद 9 लीटर शराब को जप्त करके आरोपी राजाभैया खुटे पिता प्रभुदयाल खूंटे उम्र 19 वर्ष निवासी हरदी थाना सक्ति को
जपती 09 लीटर कच्ची महुआ शराब एवम शराब परिवहन करने वाले वाहन काले रंग की tvs जुपिटर बिना नंबर की गाड़ी को जप्त कर रिमांड पर भेजा गया,उक्त कार्यवाही में अजय कुर्रे, आरक्षक , मनोज लहरे महासिंह सिदार सेतराम डोरीलाल कटकवार,की महत्वपूर्ण भूमिका रही,पुलिस अधीक्षिका सक्ती श्रीमती अंकिता शर्मा ने कहा है, की सक्ति क्षेत्र में है कि नशे के अवैध कारोबार करने जुआ, सट््टा खेलने/खेलाने वालों तथा किसी भी प्रकार के अपराध में संलिप्त तत्वों के विरुद्ध कठोर कारवाई सतत जारी रहेगी

मालखरौदा पुलिस ने करी अवैध शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई

सक्ति-अवैध रूप से शराब कब्जे में रखने वाले एक आरोपी को 06 लीटर कच्ची महुआ शराब रखने वाले को थाना मालखरौदा पुलिस ने किया गिरफ्तार किया गया है,नाम पता आरोपी – हीरालाल कुर्रे पिता ईतवारी लाल कुर्रे उम्र 28 वर्ष सा. जमगहन थाना मालखरौदा, जिला शक्ति है,विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 16-03-24 को मुखबिर से सूचना मिला था कि आरोपी हीरालाल कुर्रे साकिन जमगहन से, अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखा है कि सूचना पर थाना मालखरौदा पुलिस के द्वारा आरोपी का घेराबंदी कर आरोपी के घर के पास आरोपी के कब्जे से 05 लीटर क्षमता वाली दो नग पीला रंग की जरिकेन मे कुल 06 लीटर हाथ भट्ठी से निर्मित कच्ची महुआ शराब को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय प्रस्तुत किया गया जहां से आरोपी को सक्ती जेल दाखिल किया गया है । ज्ञात हो कि आरोपी शराब बेचने का आदि है, पूर्व में भी थाने में उसके विरुद्ध में कार्रवाई की गई है । उक्त कार्रवाई में थाना मालखरौदा के उप निरीक्षक चंद्र प्रकाश कंवर,एएस आई राधे श्याम राठौर, आरक्षक – शनि जोशी, रोहित सिदार, , महेन्द्र कंवर, महिला आरक्षक गीतांजलि चंद्रा का योगदान रहा

सक्ति जिला पुलिस की खबरें एक साथ- अवैध शराब बेचने वालों पर फिर बरस रही शक्ति पुलिस, पुलिस की थमी कार्रवाई फिर हुई चालू, शक्ति जिले में SP के निर्देश पर चरित्र प्रमाण पत्र देने प्रक्रिया हुई आसान, पुलिस में जारी किए चरित्र प्रमाण पत्र,जैजैपुर,सक्ति, मालखरौदा में पुलिस की कार्यवाही Console Corptech
सक्ति पुलिस ने करी अवैध शराब विक्रेता पर कार्रवाई

प्रातिक्रिया दे

Back to top button