*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति जिले में घरेलू हिंसा संरक्षण अधिकारी के पद पर होगी नई नियुक्ति

शक्ति जिले में घरेलू हिंसा संरक्षण अधिकारी के पद पर होगी नई नियुक्ति kshititech
फाइल फोटो

शक्ति जिले में घरेलू हिंसा संरक्षण अधिकारी के पद पर होगी नई नियुक्ति

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- महिला एवं बाल विकास विभाग जिला सक्ती द्वारा मिशन शक्ति अंतर्गत महिला सशक्तिकरण केन्द्र डीएचईडब्लू के 08 पद एवं घरेलु हिंसा संरक्षण अधिकारी नवा बिहान के 01 पद के लिए दावा आपत्ति हेतु सूची जिला प्रशासन सक्ती के वेब साईट https://sakti.cg.gov.in/ पर जारी की गई है। आवेदक 08 जुलाई 2025 तक प्रमाण सहित दावा आपत्ति महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यालय में कर सकते हैं। इन पदों पर चयन हेतु दस्तावेज सत्यापन, लिखित, कौशल परीक्षा, साक्षात्कार दिनांक 11,12,14 जुलाई 2025 को संभावित है। दस्तावेज सत्यापन हेतु सभी मूल प्रमाणपत्र, अनुभव के समर्थन में प्राप्त वेतन के प्रमाण स्वरूप बैंक स्टेटमेंट, पे स्लिप वाउचर, पास बुक की छायाप्रति मूल प्रति के साथ प्रस्तुत करना होगा। इसके अभाव में आवेदक को अपात्र किया जाएगा।

Back to top button