मालखरौदा के शासकीय वेदराम महाविद्यालय में 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस एवं राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के रूप में हुए विभिन्न आयोजन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-शासकीय वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा, जिला सक्ती (छ.ग.) में 29 अगस्त को सुशासन दिवस पखवाडा और राष्ट्रीय क्रीमी मुक्त दिवस तथा राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस के अवसर पर महविद्यालय प्राचार्य डॉ.बी.डी. जांगड़े कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया, प्राचार्य के द्वारा सुशासन पखवाड़ा के उद्बोधन में राष्ट्रीय य राजकीय योजनाओं को ग्रामीण स्तर तक के लोगो को लाभन्वित कर देश को राष्ट्रीय विकास से लेकर अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश को पहुंचाया जा सकें साथ ही क्रीमी मुक्त दिवस पर छात्र/छात्राओं को अलबेन्डाजोन की टेबलेट खाने के लिए प्रेरित किया गया एवं क्रीड़ा अधिकारी सुश्री. नंदिता महंत के द्वारा खेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बेजमेंटन, आर्म रेसलिंग, टग-ऑफ-वार, जैसे खेलों का आयोजन किया जिमसें महाविद्यालय में उपस्थित प्राचार्य डॉ.बी.डी. जांगड़े, सहायक प्राध्यापक श्रीमती यू.एन. जायसवाल, वासुदेव एक्का, एल.आर, कोसरिया, श्री आर. आर खुटें, गंगाराम जोशी, डॉ. योगेश्वर बघेल, डॉ. मनोज कुमार यादव, गिरजा प्रसाद पटेल, सु.श्री सुशीला रात्रे, श्रीमती करिश्मा यादव, श्रीमती राजेश्वरी खुटें, एवं समस्त छात्र/छात्राएं व महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहें