

नहीं रही श्रीमती नारायणी देवी शर्मा,मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व प्रदेश पदाधिकारी कमल शर्मा की माता जी की नारायणी देवी, 10 फरवरी को सुबह 11:00 बजे रायगढ़ में होगा अंतिम संस्कार
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व प्रदेश पदाधिकारी, समाजसेवी, प्रतिष्ठित प्रेस फोटोग्राफर एवं छाया चित्रकार श्री कमल शर्मा रायगढ़ की पूज्य माताजी श्रीमती रारायणी देवी शर्मा उम्र 80 वर्ष का आकस्मिक निधन हो गया है, जिनका अंतिम संस्कार आज दिनांक- 10 फरवरी 2025 दिन-सोमवार को सुबह 10:30 बजे कायाघाट रायगढ़ स्थित मुक्तिधाम में होगा, उनकी अंतिम संस्कार यात्रा गृह निवास- गुरु कृपा, सुभाष नगर कॉलोनी कोतरा रोड रायगढ़ से निकलेगी श्रीमती नारायणी देवी शर्मा श्री भरतकूप मंदिर के पूर्व प्रमुख पुजारी स्वर्गीय श्री बैजनाथ शर्मा जी की धर्मपत्नी थी एवं धर्म परायण महिला थी, उनके निधन पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने अपने श्रद्धांजलि अर्पित की है, तथा वे अपने पीछे भरापूरा परिवार बिलखता छोड़ गई है