सांसद कमलेश जांगड़े ने करी जिला योजना मंडल की बैठकों के लिए प्रतिनिधि की नियुक्ति, भाजपा नेता संजय रामचंद्र को बनाया सांसद प्रतिनिधि, पूर्व में नगर पालिका शक्ति के अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं संजय, जांजगीर चाम्पा लोकसभा क्षेत्र की लोकप्रिय सांसद है कमलेश जी



सांसद कमलेश जांगड़े ने करी जिला योजना मंडल की बैठकों के लिए प्रतिनिधि की नियुक्ति, भाजपा नेता संजय रामचंद्र को बनाया सांसद प्रतिनिधि, पूर्व में नगर पालिका शक्ति के अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं संजय
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- जिला मुख्यालय शक्ति के जिला पंचायत में होने वाली जिला योजना मंडल की बैठको एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय में होने वाली समीक्षा बैठकों के लिए जांजगीर चाम्पा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने 1 अगस्त 2025 को अपने प्रतिनिधि के रूप में भाजपा नेता संजय रामचंद्र की नियुक्ति की है,उक्ताशय की नियुक्ति का पत्र सांसद श्रीमती जांगड़े ने शक्ति कलेक्टर को प्रेषित किया है,तथा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े के द्वारा जिले के सर्वांगीण विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन की दिशा में समय-समय पर होने वाली महत्वपूर्ण बैठकों में स्वयं अपनी अनुपस्थिति में संजय रामचंद्र को सांसद प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित होकर सुझाव देने का अधिकार दिया है, जिस पर भारतीय जनता पार्टी शक्ति जिले के कार्यकर्ताओं ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं
ज्ञात हो की वर्तमान में संजय रामचंद्र भारतीय जनता पार्टी शक्ति जिले के उपाध्यक्ष है, एवं पूर्व में नगर पालिका परिषद शक्ति के अध्यक्ष भी रह चुके हैं तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रजनी संजय रामचंद्र पूर्व में शहर के वार्ड क्रमांक- 6 की पार्षद भी थी तथा संजय रामचंद्र पूर्व में जिला पंचायत सदस्य के रूप में भी अपनी जिम्मेदारियो का तत्परता से निर्वहन कर चुके हैं
जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े सजगता के साथ अपने पूरे क्षेत्र में कार्य कर रही है,तथा उन्होंने पूर्व में भी शक्ति जिले में अपने कार्यों को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने की दिशा में सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति की थी, तथा सरकारी कॉलेजो में भी उन्होंने प्रतिनिधियों की नियुक्ति की है, तथा श्रीमती कमलेश जांगड़े का मानना है कि वे अधिकांशतः दिल्ली में होने वाली संसद की बैठकों एवं अपने क्षेत्रीय प्रवास पर रहती हैं,तथा जांजगीर चाम्पा लोकसभा क्षेत्र चार जिलों एवं आठ विधानसभा क्षेत्र में फैला हुआ है जिसके चलते आए दिन जनता के संपर्क में रहने के कारण उन्हें अन्य क्षेत्रों में भी प्रवास करना पड़ता है, एवं उनके द्वारा नियुक्त किए गए प्रतिनिधि उनकी अनुपस्थिति में पूरे क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारियो को बेहतर ढंग से निभा सके, तथा उनके क्षेत्र की जनता को किसी भी प्रकार की समस्याएं ना हो इस दिशा में उन्होंने अपने प्रतिनिधियों की नियुक्ति की है