छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्ती

सांसद अजगले ने ली शक्ति जिले की डीएमएफ की महत्वपूर्ण बैठक,अजगले ने कहा- जरूरी कामों को DMF फंड से करवाये प्रशासन, बैठक में जनप्रतिनिधियों ने उठाया डीएमएफ फंड के कार्यों में गुणवत्ता को लेकर सवाल,डीएमएफ फंड के अनेकों काम आज भी पड़े हैं जिले में अधूरे, शहर के बुधवारी बाजार में आज तक नहीं बन पाई सड़क

सांसद अजगले ने ली शक्ति जिले की डीएमएफ की महत्वपूर्ण बैठक,अजगले ने कहा- जरूरी कामों को DMF फंड से करवाये प्रशासन, बैठक में जनप्रतिनिधियों ने उठाया डीएमएफ फंड के कार्यों में गुणवत्ता को लेकर सवाल,डीएमएफ फंड के अनेकों काम आज भी पड़े हैं जिले में अधूरे, शहर के बुधवारी बाजार में आज तक नहीं बन पाई सड़क kshititech
शक्ति के जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में 21 फरवरी को संपन्न जिला खनिज न्यास संस्थान की बैठक

सांसद अजगले ने ली शक्ति जिले की डीएमएफ की महत्वपूर्ण बैठक,अजगले ने कहा- जरूरी कामों को DMF फंड से करवाये प्रशासन, बैठक में जनप्रतिनिधियों ने उठाया डीएमएफ फंड के कार्यों में गुणवत्ता को लेकर सवाल,डीएमएफ फंड के अनेकों काम आज भी पड़े हैं जिले में अधूरे

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चाम्पा गुहाराम अजगले की अध्यक्षता मे सक्ती जिले के कलेक्ट्रेट परिसर के सभाकक्ष में जिला खनिज संस्थान न्यास शासी परिषद की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सांसद गुहाराम अजगले ने स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता सहित नवगठित सक्ती जिले के अधोसंरचना जैसे विकास कार्यों में डीएमएफ की राशि का सदुपयोग करने कहा। बैठक में कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना द्वारा जिला खनिज सस्थान न्यास अंतर्गत प्रस्तावित कार्य योजना में शामिल कार्यों के संबंध में बारी – बारी से जानकारी दी गई। जिस पर जनप्रतिनिधियों और संबंधित अधिकारीयों की उपस्थिति में चर्चा और विचार विमर्श के साथ विभिन्न कार्यो का अनुमोदन किया गया,बैठक में सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चाम्पा गुहाराम अजगले द्वारा उपस्थित विभिन्न जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से जिले के बेहतर विकास के लिए उनके सुझाव भी लिए गए। सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चाम्पा ने जिला खनिज संस्थान न्यास मद मे जरूरी कार्यों को प्राथमिकता देते हुए उस पर कार्य करने कहा। उन्होंने कहा कि जिले के बेहतर विकास के लिए विभिन्न जरूरी कार्य डीएमएफ मद से किए जाएंगे, जिससे कि जिले का बेहतर विकास किया जा सके। बैठक में सक्ती विधायक डॉ. चरणदास महंत के वर्चुअल उपस्थिति के साथ ही जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि और संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे

ज्ञात हो की शक्ति जिले में जिला गठन के पश्चात जिला खनिज न्यास निधि से शक्ति कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना द्वारा अनेकों कार्य स्वीकृत किए गए थे, किंतु विडंबना यह है कि जिले के सरकारी विभागों की उदासीनता के चलते आज भी कार्य लंबित पड़े हुए हैं,तथा समय सीमा में कार्य पूर्ण न होना एवं गुणवत्ता का पालन न होना यह शक्ति जिले में प्रमुखता से देखा जा रहा है, जिसकी शिकायत बैठक के दौरान जन प्रतिनिधियों ने भी सांसद एवं कलेक्टर के समक्ष की है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button