छत्तीसगढ़देश विदेशरायपुरसक्तीसामाजिक

16 अक्टूबर को नैला-जांजगीर में विश्व प्रसिद्ध मोटीवेटर एवं स्पीकर अवध ओझा सर का होगा मोटिवेशन सेमिनार,हरि लीला ट्रस्ट ने लीलाधर सुल्तानिया के जन्मदिन पर आयोजित किया है निशुल्क सेमिनार, ट्रस्ट के डायरेक्टर अमर सुल्तानिया ने दी जानकारी

16 अक्टूबर को नैला-जांजगीर में विश्व प्रसिद्ध मोटीवेटर एवं स्पीकर अवध ओझा सर का होगा मोटिवेशन सेमिनार,हरि लीला ट्रस्ट ने लीलाधर सुल्तानिया के जन्मदिन पर आयोजित किया है निशुल्क सेमिनार, ट्रस्ट के डायरेक्टर अमर सुल्तानिया ने दी जानकारी kshititech
विश्व विख्यात मोटीवेटर एवं स्पीकर अवध ओझा सर
16 अक्टूबर को नैला-जांजगीर में विश्व प्रसिद्ध मोटीवेटर एवं स्पीकर अवध ओझा सर का होगा मोटिवेशन सेमिनार,हरि लीला ट्रस्ट ने लीलाधर सुल्तानिया के जन्मदिन पर आयोजित किया है निशुल्क सेमिनार, ट्रस्ट के डायरेक्टर अमर सुल्तानिया ने दी जानकारी kshititech
16 अक्टूबर को जांजगीर में होगा हरि लीला ट्रस्ट का निशुल्क मोटिवेशनल कार्यक्रम

16 अक्टूबर को नैला-जांजगीर में विश्व प्रसिद्ध मोटीवेटर एवं स्पीकर अवध ओझा सर का होगा मोटिवेशन सेमिनार,हरि लीला ट्रस्ट ने लीलाधर सुल्तानिया के जन्मदिन पर आयोजित किया है निशुल्क सेमिनार

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती- जिला मुख्यालय जांजगीर चाम्पा के बनारी की प्रतिष्ठित चैरिटेबल संस्था हरि लीला ट्रस्ट द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष सभी 16 अक्टूबर को ट्रस्ट के अध्यक्ष लीलाधर सुल्तानिया के जन्मदिन के मौके पर विश्व प्रसिद्ध मोटीवेटर एवं स्पीकर अवध ओझा सर का एक दिवसीय निशुल्क सेमिनार कार्यक्रम आयोजित किया गया है, उपरोक्त जानकारी देते हुए श्री हरि लीला ट्रस्ट बनारी जांजगीर के डायरेक्टर अमर सुल्तानिया ने बताया कि शिक्षा और समय का प्रबंधन हमारे जीवन में क्या महत्व रखता है, तथा वर्तमान परिवेश में सफलता पाने के लिए हमें किन चुनौतियों का कैसे सामना करना है,इन सभी बातों को लेकर प्रसिद्ध मोटिवेशनल अवध ओझा सर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारीयो एवं उसमें कैसे हमें सफलता मिलेगी इस संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे

अमर सुल्तानिया ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन 16 अक्टूबर को शाम 4:00 बजे से कान्हा पैलेश स्टेशन रोड नैला जांजगीर में किया गया है,तथा इस कार्यक्रम का लाभ लेने के लिए संबंधित प्रतिभागी अपना निशुल्क पंजीयन हरि लीला ट्रस्ट की लिंक पर जाकर करवा सकते हैं,डायरेक्टर अमर सुल्तानिया ने बताया कि विगत वर्ष भी विश्व विख्यात मोटिवेशनल स्पीकर का कार्यक्रम आयोजित किया गया था तथा 16 अक्टूबर को इस कार्यक्रम के साथ ही विभिन्न प्रकार के सेवा एवं रचनात्मक के कार्य भी किए जाएंगे, ज्ञात हो की हरि लीला ट्रस्ट पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में सेवा एवं रचनात्मक कार्यों के लिए एक बड़ी चैरिटेबल संस्था है, जो कि विगत 7 वर्षों से निरंतर जांजगीर चांपा जिले में सेवा के काम कर रही है एवं इस संस्था ने जहां कोविड काल में सरकारी अस्पतालों को बड़ी-बड़ी मशीन एवं ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान किया तो वही प्रतिवर्ष निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा जांच शिविर एवं एजुकेशन को लेकर भी बड़े कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया जा रहा है, तथा उपरोक्त समस्त कार्यक्रम श्री हरि लीला ट्रस्ट बनारी जांजगीर के संस्थापक लीलाधर सुल्तानिया के जन्मदिन के मौके पर किया जाता है

नोट इस शिक्षाप्रद सत्र का लाभ उठाने हेतु निःशुल्क रजिस्ट्रेशन के लिए हमारे दिए गए लिंक पर जाकर क्लिक करें।
👉🏻 लिंक https://harikeshri.com/AwadhOjha/success/

आयोजक:
अमर सुल्तानिया
श्री हरि लीला ट्रस्ट
बनारी जांजगीर नैला
मोबाइल-9301242662

Back to top button