*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति शहर में जिओ कंपनी की नेट सेवाओं से मोबाइल उपभोक्ताओं का होने लगा है मोह भंग, नेट कनेक्टिविटी आए दिन रहती है बाधित, घर के अंदर नेट फेल

शक्ति शहर में जिओ कंपनी की नेट सेवाओं से मोबाइल उपभोक्ताओं का होने लगा है मोह भंग, नेट कनेक्टिविटी आए दिन रहती है बाधित, घर के अंदर नेट फेल kshititech

शक्ति शहर में जिओ कंपनी की नेट सेवाओं से मोबाइल उपभोक्ताओं का होने लगा है मोह भंग, नेट कनेक्टिविटी आए दिन रहती है बाधित, घर के अंदर नेट फेल

शक्ति छत्तीसगढ़ के कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- शक्ति शहर के विभिन्न इलाकों में जिओ कंपनी की सेवाएं इन दोनों मोबाइल उपभोक्ताओं को रुला रही है, तथा जिओ कंपनी का नेट जहां घरों के अंदर काम ही नहीं करता तो वही लोगों को अपना नेट उपयोग करने के लिए घर के बाहर आना पड़ता है या छतो के ऊपर जाना पड़ता है, तो उपभोक्ताओं का का आखिरकार बिना नेट के काम कैसे होगा, शक्ति शहर सहित पूरे क्षेत्र में देखा जाए तो जिओ कंपनी के उपभोक्ताओं की संख्या बहुत अधिक है, उस स्थिति में जिओ कंपनी ने ना तो अपने टावर बढ़ाये हैं और ना ही नेटवर्किंग सिस्टम को वर्तमान तकनीक के अनुरूप डेवलप किया है, जिससे लोगों को बेहतर नेटवर्किंग सेवा का लाभ मिल सके, वर्तमान में लोग 5G सेवा का लाभ लेना चाह रहे हैं किंतु शक्ति शहर में जिओ कंपनी की नेट सेवाओं को देखकर ऐसा लगता है कि आने वाले दिनों में लोग जिओ कंपनी की नेट सर्विस को छोड़कर अन्य कंपनी की सर्विस लेना पसंद करेंगे, किंतु जिओ कंपनी के अधिकारियों को इससे कोई लेना देना नहीं है,बार-बार मोबाइल उपभोक्ताओं की समस्याओं को कंपनी के अधिकारियों के समक्ष लाने के बावजूद उनके कानों में जूं भी नहीं रेंगती, वहीं वर्तमान में हर घरों में आज बच्चे उच्च शिक्षा की ओर ऑनलाइन पढ़ाई करते हैं, तथा बिना नेट के यह सब संभव नहीं है, एवं घरों में भी आज बच्चे जिओ कंपनी के इस नेट से परेशान होने लगे हैं

Back to top button