शक्ति के टेमर फाटक रेलवे ओवरब्रिज को विधानसभा अध्यक्ष महंत के प्रयासों से मिली स्वीकृति, 70 करोड़ 66 लाख की लागत से बनेगा टेमर फाटक पर नया आरओबी, दशकों पुरानी मांग विधायक चरण दास महंत के प्रयासों से हुई पूरी
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- नवगठित जिला मुख्यालय शक्ति के शक्ति से अड़भार-मालखरौदा रोड में शहर से लगे टेमर में स्थित रेलवे फाटक पर क्षेत्र के नागरिकों की वर्षों पुरानी ओवरब्रिज बनाने की मांग अब कहीं जाकर स्थानीय विधायक तथा छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के प्रयासों से पूरी हुई है, दशकों पूर्व इस ब्रिज के निर्माण को लेकर अनेकों नेताओं ने प्रयास किए, किंतु उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी, किंतु अब स्थानीय विधायक की सक्रियता, सजगता एवं क्षेत्र के नागरिकों के प्रति जवाबदेही ने आखिरकार टेमर रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज के निर्माण को तत्काल स्वीकृति दिलाकर इसकी प्रक्रिया भी प्रारंभ करवा दी है
इस संबंध में स्थानीय विधायक तथा विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने बताया है कि इस ब्रिज का निर्माण करीब 70 करोड़ 66 लाख रुपये की लागत से प्रस्तावित है, तथा ब्रिज के निर्माण से इस मार्ग से गुजरने वाले प्रतिदिन हजारों की संख्या में नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा तो वही टेमर रेलवे ओवर ब्रिज आए दिन ट्रेनों की भारी आवाजाही के चलते नागरिकों को यहां ट्रेनों के निकलने का इंतजार करना पड़ता था, तथा शीघ्र ही इसका निर्माण समस्त प्रक्रियाएं पूर्ण कर प्रारंभ हो जाएगा एवं लगभग 6 माह की अवधि में यह ब्रिज का कार्य पूर्ण हो जाएगा ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है
ज्ञात हो कि टेमर रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज के निर्माण से सक्ति जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को जहां इसका लाभ मिलेगा, तो वही शक्ति विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों में भी ब्रिज के निर्माण की स्वीकृति स्थानीय विधायक के प्रयासों से मिलने पर हर्ष व्याप्त है, नागरिकों ने कहना है कि आज घंटो- घंटो उन्हें जो रेलवे फाटक पर खड़े रहना पड़ता था आज उस परेशानी से उन्हें निजात मिल सकेगा तथा उपरोक्त ब्रिज निर्माण को स्वीकृति मिलने के बाद अब लोक निर्माण विभाग सेतु निगम द्वारा ब्रिज के निर्माण को लेकर समस्त सर्वे का कार्य तत्काल पूर्ण किया जाएगा एवं तथा ब्रिज की लंबाई लगभग 500 मीटर होगी एवं रेलवे फाटक के ऊपर ओबी भी स्वीकृत किया गया है, साथ ही इस ब्रिज के निर्माण से शक्ति जिले के अड़भार, मालखरौदा, डभरा, चंद्रपुर,छपोरा, तुण्डरी,नंदेली, खरसिया, अमलडीहा, धुरकोट सहित हजारो गांव के लोगों को इसका लाभ मिलेगा वहीं विधानसभा अध्यक्ष महंत के प्रयासों से मिली स्वीकृति पर क्षेत्र के नागरिकों ने उनका आभार व्यक्त किया है
उल्लेखित हो की टेमर रेलवे ओवरब्रिज को लेकर लगभग 15 वर्ष पूर्व से इसके निर्माण की बात कही जा रही थी, किंतु जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते इस कार्य को कहीं न कहीं गति नहीं मिल पाई, तथा अब इस नए ओवरब्रिज को स्वीकृति मिलना क्षेत्र की जनता के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है, एवं आने वाले समय में यह नया रेलवे ओवरब्रिज क्षेत्र में जहां विकास के नए मार्ग प्रशस्त करेगा तो वही लोगों का समय तथा गाड़ियों में अनावश्यक फाटक बंद होने के कारण लगने वाला ईंधन भी बचेगा साथ ही क्षेत्र में लोगों की आवाजाही भी काफी बढ़ेगी ज्ञात हो कि स्थानीय विधायक तथा विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत विकास के कार्यों को लेकर काफी गंभीर हैं उनके विधायक बनने के बाद जहां शक्ति क्षेत्र को विकास के मामले में बड़ी योजनाओं की सौगात मिली है, तो वही आने वाले दिनों में शक्ति शहर में लगभग ₹90 करोड़ की लागत वाली नई जल आवर्धन योजना की भी सौगात मिलने वाली है, जिसका निर्माण का कार्य प्रारंभ हो चुका है एवं शीघ्र ही इसका लाभ शुद्ध एवं 24 घंटे पानी के रूप में लोगों को मिलेगा