छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्तीसामाजिक

विधायक की टिकट लेने महंत करेंगे अध्यक्ष को आवेदन, 21 अगस्त को सुबह 11:00 बजे महंत पहुंचेंगे कांग्रेस अध्यक्ष कार्यालय, महंत ही स्वयं हो सकते हैं शक्ति के कांग्रेस उम्मीदवार, सुपुत्र सूरज महंत को भी लड़ाने की जोरों से थी राजनीतिक चर्चा

<em>विधायक की टिकट लेने महंत करेंगे अध्यक्ष को आवेदन, 21 अगस्त को सुबह 11:00 बजे महंत पहुंचेंगे कांग्रेस अध्यक्ष कार्यालय</em>, महंत ही स्वयं हो सकते हैं शक्ति के कांग्रेस उम्मीदवार, सुपुत्र सूरज महंत को भी लड़ाने की जोरों से थी राजनीतिक चर्चा Console Corptech
शक्ति के विधायक प्रत्याशी की दावेदारी करेंगे डॉ चरणदास महंत
<em>विधायक की टिकट लेने महंत करेंगे अध्यक्ष को आवेदन, 21 अगस्त को सुबह 11:00 बजे महंत पहुंचेंगे कांग्रेस अध्यक्ष कार्यालय</em>, महंत ही स्वयं हो सकते हैं शक्ति के कांग्रेस उम्मीदवार, सुपुत्र सूरज महंत को भी लड़ाने की जोरों से थी राजनीतिक चर्चा Console Corptech
शक्ति जिले में कांग्रेस के विधायक प्रत्याशियों के आवेदन लेने का कार्य हुआ प्रारंभ

विधायक की टिकट लेने महंत करेंगे अध्यक्ष को आवेदन, 21 अगस्त को सुबह 11:00 बजे महंत पहुंचेंगे कांग्रेस अध्यक्ष कार्यालय

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- एक लंबे समय से शक्ति विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा अध्यक्ष महंत के चुनाव लड़ने को लेकर चल रही राजनीतिक चर्चाओं पर अंतत 21 अगस्त को विराम लग जाएगा, शक्ति के विधायक डॉ. चरणदास महंत ने 20 अगस्त को स्वयं सोशल मीडिया के माध्यम से एवं उनके समर्थकों ने इस बात की जानकारी दी है कि 21 अगस्त को सुबह 11:00 बजे डॉ. चरणदास महंत शहर कांग्रेस कमेटी शक्ति के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल दादू के कार्यालय पहुंचेंगे, जहां वे शक्ति विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपनी उम्मीदवारी का आवेदन प्रदेश कांग्रेस संगठन कमेटी के निर्देशानुसार विधिवत दाखिल करेंगे

तथा महंत के आवेदन दाखिले के साथ ही यह बात स्पष्ट हो जाएगी की आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में शक्ति से कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में डॉक्टर चरण दास महंत की प्रबल दावेदारी हो सकती है, तथा शक्ति में कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर एवं महंत की दावेदारी को लेकर लंबे समय से लोग यह प्रयास लग रहे थे कि विधानसभा अध्यक्ष महंत कहीं 2023 का चुनाव प्रदेश की किसी अन्य सीट या की कोरिया जिले की किसी विधानसभा सीट से ना लड़े, क्योंकि राजनीतिक रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश में एक अपवाद विगत कई दशको से चला आ रहा है की राज्य में विधानसभा अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल पूरा करने वाले विधायक को दोबारा चुनाव जीतना बड़ा कठिन होता है, तथा छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद 2003 में संपन्न प्रथम चुनाव को देखा जाए तो तत्कालीन भिलाई के विधायक प्रेमप्रकाश पांडेय विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद अगला चुनाव हार गए थे,तथा उनके बाद पुनः बिल्हा विधानसभा क्षेत्र से धरमलाल कौशिक चुनाव लड़कर विधानसभा अध्यक्ष बने तथा वे भी अगला चुनाव हार गए, इसके बाद कसडोल विधानसभा क्षेत्र से गौरीशंकर अग्रवाल विधानसभा अध्यक्ष बने किंतु 2018 के विधानसभा चुनाव में गौरीशंकर अग्रवाल को सर्वाधिक करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा, तथा अब देखना है कि राजनीतिक रूप से यह अपवाद शक्ति विधानसभा क्षेत्र में भी कितना प्रभावित करता है

तथा विधानसभा अध्यक्ष महंत के 21 अगस्त को आवेदन दाखिले के समय कांग्रेस संगठन के भी कार्यकर्ता सैकड़ो की संख्या में मौजूद रहेंगे तथा कांग्रेसियों ने भी अधिक से अधिक संख्या में लोगों को पहुंचने की अपील की है, वहीं वर्तमान में जिला कांग्रेस संगठन के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जैस्वाल दादू भी महान समर्थक माने जाते हैं एवं राजनीतिक रूप से यह भी चर्चा जोरों से थी कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत अपनी धर्मपत्नी श्रीमती ज्योत्सना महंत या की अपने सुपुत्र सूरज महंत को भी शक्ति विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बनाने ताल ठोक सकते हैं,किंतु यह बात तो अब आने वाले समय मे ही स्पष्ट होगी कि आखिरकार प्रत्याशी कौन होगा

प्रातिक्रिया दे

Back to top button