छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

चलो मतदाता करें पहले वोट-शक्ति के सीबीएसई पैटर्न वाले संस्कार पब्लिक स्कूल हरेठी ने मतदान जागरूकता को लेकर की अनुकरणीय पहल, स्वीप रैली में पहुंचे विद्यार्थी तो विद्यालय ने किया गया चित्रकला एवं रंगोली प्रतिस्पर्धा का आयोजन, शक्ति आंचल का सर्व सुविधा युक्त उच्च शिक्षा का केंद्र है संस्कार पब्लिक स्कूल, शिक्षा बेहतर बनाने विद्यालय ने किया है बड़े भवन का निर्माण

चलो मतदाता करें पहले वोट-शक्ति के सीबीएसई पैटर्न वाले संस्कार पब्लिक स्कूल हरेठी ने मतदान जागरूकता को लेकर की अनुकरणीय पहल, स्वीप रैली में पहुंचे विद्यार्थी तो विद्यालय ने किया गया चित्रकला एवं रंगोली प्रतिस्पर्धा का आयोजन, शक्ति आंचल का सर्व सुविधा युक्त उच्च शिक्षा का केंद्र है संस्कार पब्लिक स्कूल, शिक्षा बेहतर बनाने विद्यालय ने किया है बड़े भवन का निर्माण Console Corptech
शक्ति के हरेठी में स्थित सीबीएसई संस्कार पब्लिक स्कूल
चलो मतदाता करें पहले वोट-शक्ति के सीबीएसई पैटर्न वाले संस्कार पब्लिक स्कूल हरेठी ने मतदान जागरूकता को लेकर की अनुकरणीय पहल, स्वीप रैली में पहुंचे विद्यार्थी तो विद्यालय ने किया गया चित्रकला एवं रंगोली प्रतिस्पर्धा का आयोजन, शक्ति आंचल का सर्व सुविधा युक्त उच्च शिक्षा का केंद्र है संस्कार पब्लिक स्कूल, शिक्षा बेहतर बनाने विद्यालय ने किया है बड़े भवन का निर्माण Console Corptech
मतदान जागरूकता को लेकर संस्कार पब्लिक स्कूल के बच्चों ने निकाली रैली
चलो मतदाता करें पहले वोट-शक्ति के सीबीएसई पैटर्न वाले संस्कार पब्लिक स्कूल हरेठी ने मतदान जागरूकता को लेकर की अनुकरणीय पहल, स्वीप रैली में पहुंचे विद्यार्थी तो विद्यालय ने किया गया चित्रकला एवं रंगोली प्रतिस्पर्धा का आयोजन, शक्ति आंचल का सर्व सुविधा युक्त उच्च शिक्षा का केंद्र है संस्कार पब्लिक स्कूल, शिक्षा बेहतर बनाने विद्यालय ने किया है बड़े भवन का निर्माण Console Corptech
शक्ति के हरेठी में स्थित सीबीएसई संस्कार पब्लिक स्कूल

शक्ति के सीबीएसई पैटर्न वाले संस्कार पब्लिक स्कूल हरेठी ने मतदान जागरूकता को लेकर की अनुकरणीय पहल, स्वीप रैली में पहुंचे विद्यार्थी तो विद्यालय ने किया गया चित्रकला एवं रंगोली प्रतिस्पर्धा का आयोजन, शक्ति आंचल का सर्व सुविधा युक्त उच्च शिक्षा का केंद्र है संस्कार पब्लिक स्कूल, शिक्षा बेहतर बनाने विद्यालय ने किया है बड़े भवन का निर्माण

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से हरेठी सक्ति में स्थित सीबीएसई वाले संस्कार पब्लिक स्कूल सक्ति ने 12 अप्रैल को प्रातः सुबह 8:00 बजे ग्राम हरेठी मे स्वीप रैली का आयोजन किया, तथा बच्चो के द्वारा स्वीप रैली पर रंगोली बनाकर लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया गया, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूल के छात्रों और अभिभावकों में मतदान के प्रति जागरूकता और रुचि उत्पन्न करना था । जिला शिक्षा कार्यालय से प्राप्त निर्देशों पर अमल करते हुए संस्कार पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ. हरेन्द्र पाल सिंह चौहान के दिशा – निर्देश तथा नेतृत्व में स्कूल के समस्त शैक्षणिक स्टाफ , गैर शिक्षकीय कर्मचारियों ,विद्यार्थियों और प्रशासनिक विभाग के सदस्यों द्वारा प्रातःकाल में मतदान जागरूकता से संबंधित नारों का वाचन किया गया

स्कूल स्टॉफ और विद्यार्थियों ने हरेठी गाँव में भ्रमण करते हुए मतदान के प्रति ग्रामवासियों को जागरूक करने का प्रयास किया जिसे सभी ग्रामवासियों का प्यार और समर्थन मिला । इस स्वीप रैली के आयोजन में संस्था के प्राचार्य डॉ. हरेंद्र पाल सिंह चौहान के साथ प्रशासनिक प्रमुख जयप्रकाश पटवा, शिक्षक अभिषेक शर्मा अशोक खूंटे, सुरेश जयसवाल, घनश्याम पटेल, कोमल पटेल ,शिक्षिका एकता श्रीवास्तव ,परिवहन प्रभारी हेमंत जयसवाल का विशेष योगदान रहा । वहीं दूसरी ओर संस्कार पब्लिक स्कूल के समस्त शिक्षक – शिक्षिकाओं ने संध्याकाल में जिला शिक्षा कार्यालय के समक्ष स्वीप रैली में भाग लेकर स्वीप रैली के आयोजन और उद्देश्य को पूरा करने में सराहनीय और सार्थक प्रयास कर नगरवासियों को जागरूक करने की दिशा में महत्वपूर्ण सहभागिता दर्ज कराई

क्या तो की शक्ति के हरेठी में स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल सीबीएसई माध्यम वाला पूरे जिले का एक सर्वे सुविधायुक्त बड़ा स्कूल है, जहां बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जा रही है, तथा यह विद्यालय निरंतर शासन के कार्यों में भी बढ़-चढ़कर अपनी सहभागीता करता है, तथा विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक,खेलकूद एवं अन्य रचनात्मक गतिविधियों में भी विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी करवाई जाती है, तथा इस विद्यालय के बच्चे प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मेहनत से विद्यालय का नाम निरंतर रोशन कर रहे हैं, एवं विगत वर्ष विद्यालय द्वारा परिसर में ही एक बड़े भवन का निर्माण किया गया है, जिससे बच्चों को शिक्षा की व्यवस्था में और अधिक बेहतर सुविधाएं मिल सकेगी

प्रातिक्रिया दे

Back to top button