दो हजार करोड़ के शराब घोटाले को लेकर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कसा राज्य सरकार पर तंज, शक्ति में भाजपा का संपन्न हुआ महा धरना कार्यक्रम
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रदेश के सभी जिलो में गुरुवार को 2000 करोड़ के शराब घोटाले के विरोध में जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर भाजपा के प्रमुख वक्ता विधान सभा के नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल,अकलतरा विधायक सौरभ सिंग उपस्थित रहे, भाजपा नेताओं ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश में ईडी के द्वारा 2000 करोड़ का शराब घोटाला उजागर किया गया है एवम बताया कि कैसे रायपुर महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर ने सिंडीकेट बनाकर काम किया एवम शराब घोटाले को अंजाम दिया साथ ही मनी लांड्रिंग कर पैसे दुबई भेजे गए इस भ्रष्ट कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा ने महाधरना कार्यक्रम किया एवम प्रदेश की भूपेश सरकार पर कुशासन का आरोप लगाया
प्रमुख वक्ता में अकलतरा विधायक सौरभ सिंग ने कहा कि छत्तीसगढ़ की महिलाओं से पूर्ण शराबबंदी का वादा करके सत्ता में आई कांग्रेस की भूपेश सरकार ने शराब को अवैध कमाई का जरिया बना लिया है। शराब घोटाला करके 40 प्रतिशत तक के राजस्व की क्षति पहुंचाई गई जो सत्ता के संरक्षण के बिना संभव नही है ने कहा कि शराब घोटाले के खुलासे से प्रदेश की कांग्रेस सरकार,की, असलियत,सामने आ गई है जब से ईडी ने छापेमारी शुरू की तब से आबकारी राजस्व में इजाफा होना इस बात को प्रमाणित करता है कि 4 साल में भूपेश- सरकार ने 2000 करोड़ रुपए का घोटाला किया। शराब घोटाले के भंडाफोड़ के बाद मुख्यमंत्री बघेल को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। ईडी को इस घोटालेबाजी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भूमिका की भी गहराई से जांच करनी चाहिए कोयला, रेत, जमीन राशन के बाद शराब घोटाले ने कांग्रेस के राजनीतिक चरित्र को जगजाहिर कर दिया है नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि प्रदेश के मुखिया ने इतने बड़े घोटाले को अंजाम दिया है इसके लिए उन्हें पद से इस्तीफा दे देना चाहिए पहले कोयला में गब्बर सिंह टैक्स फिर रेत में घोटाला फिर जमीन माफिया फिर राशन घोटाला हो रहा है अब शराब घोटाला में जो सरकार ने घोटाला किया है जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश सरकार बनी है तब से एक ही काम हो रहा है घोटाला घोटाला घोटाला उन्होंने बताया कि कैसे नकली होलोग्राम बनाकर शराब बेचे गए हैं और प्रदेश को राजस्व का नुकसान पहुंचाया गया ऐसे कृत्य करने वाले भूपेश बघेल को तुरंत अपने अगर उनमें जरा सी भी नैतिकता बची हो तो उनको त्यागपत्र दे देना चाहिए
भाजपा सकती जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने भी प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला एवम कहा कि ऐसे घोटाले की सरकार को सत्ता में बने रहने काअधिकार नहीं भाजपा के इस जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन में, इन वक्ताओं ने भी संबोधित किया,अन्य वक्ताओं में अंकित अग्रवाल,गोविंद देवांगन, कवि वर्मा,घनश्याम साहू,श्रीमती विद्या सिद्धार उमा राठौर, गगन जयपुरिया सौरभ सिंह कमलेश जांगड़े टिकेश्वर गबेल संजय रामचंद्र अमृत साहू भुवन भास्कर यादव प्रीतम सिंह गवेल रामअवतार अग्रवाल खिलावन साहू,अनूप अग्रवाल, एवं रमेश सिंघानिया आदि वक्ताओं ने भी संबोधित किया एवं भूपेश बघेल सरकार की द्वारा 2000 करोड़ के भ्रष्टाचार करने पर जमकर अपना विरोध प्रदर्शन किया इस अवसर पर भाजपा के जिला पदाधिकारी मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ग्रामीण मंडलों के मंडल अध्यक्ष महामंत्री मंत्री एवं कार्यकर्ता गढ़ उपस्थित रहे साथ ही जिला मीडिया प्रभारी स प्रभारी जिला सोशल मीडिया प्रभारी प्रभारी जिला आईटी सेल के पदाधिकारी गण की उपस्थिति रही एवं क्षेत्र से आए हुए महिला कार्यकर्ता काफी संख्या में उपस्थित रहै