छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

किडनैपिंग-नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिक छात्रा का हुआ अपहरण,पुलिस की सक्रियता से आरोपी हुए गिरफ्तार,अपरहण में प्रयुक्त हुई स्कूटी को भी किया गया बरामद,एसपी अंकिता के निर्देशन में डभरा टीआई प्रवीण राजपूत की सक्रियता

किडनैपिंग-नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिक छात्रा का हुआ अपहरण,पुलिस की सक्रियता से आरोपी हुए गिरफ्तार,अपरहण में प्रयुक्त हुई स्कूटी को भी किया गया बरामद,एसपी अंकिता के निर्देशन में डभरा टीआई प्रवीण राजपूत की सक्रियता Console Corptech
किडनैपिंग करने वाले आरोपी गिरफ्तार

नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिक छात्रा का हुआ अपहरण,पुलिस की सक्रियता से आरोपी हुए गिरफ्तार,अपरहण में प्रयुक्त हुई स्कूटी को भी किया गया बरामद,एसपी अंकिता के निर्देशन में डभरा टीआई प्रवीण राजपूत की सक्रियता

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-नाबालिक बालिका को अपहरण करने वाला आरोपी एवं सहयोगी गिरफ्तार बालिका को अपहरण करने में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की गई है,थाना डभरा की कार्यवाही है,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी थाना डभरा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी भांजी नाबालिक बालिका जो कक्षा नवमी की पढ़ाई के लिये अपने मामा यहा थाना डभरा क्षेत्र गयी थी जो दिनांक 04.07.2027 को घर से बिना बताये कही चली गई है जिसका आसपास तथा रिस्तेदारो मे पूछताछ किया गया जिसका कोई पता नहीं चला है प्रार्थी को शंका है कि इसकी नाबालिक भांजी को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है कि रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक 45/24 अप क्र. 252/2024 धारा 137 भा.न्या.सं. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय रमा पटेल (रा.पु.से.), एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर / डभरा अंजली गुप्ता (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन एवं महिला संबंधी अपराधों के त्वरित निराकरण के आदेश प्राप्त होने पर थाना प्रभारी डभरा द्वारा मामले में विशेष रूची लेकर दिनांक 06.07.2024 को नाबालिक बालिका को उसके रिस्तेदार दीदी श्रीमती अनीता सोंना जीजाजी रोहित उर्फ रविन्द्र सोना के पास से बरामद किया गया। प्रकरण में बालिका का महिला पुलिस अधिकारी एवं माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय से कथन कराया गया जिसमे अपने दीदी जीजा के द्वारा अपने स्कूटी क्रमांक सी.जी 13 बी.ए. 2808 से अपने साथ ले जाना बताये से प्रकरण में आरोपी श्रीमती अनीता सोंना, रोहित उर्फ रविन्द्र सोना के विरूद्ध धारा 137 (2), 3 (5) भा.न्या.सं. जोडी गई। तथा नाबालिक बालिका को सकुशल उसके परिजन को सुपूर्द किया गया। मामले में आरोपी एवं आरोपिया के विरूद्ध अग्रीम विवेचना की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डभरा निरीक्षक प्रवीण राजपूत, सउनि. भोलेनाथ तिवारी, आर. मानसिंह कुर्रे, तेजप्रकाश राठौर, सुरज प्रताप सिंह, आर. भुनेश्वर गर्ग का विशेष योगदान रहा।

Back to top button