खरसिया के गौरव- डॉक्टर चिराग अग्रवाल ने डीएम कार्डियोलॉजी की परीक्षा करी प्रथम स्थान से पास, मनोज अग्रवाल के सुपुत्र हैं डॉक्टर चिराग,कोविड कॉल में भी निःशुल्क चिकित्सा सेवाओं के लिए जाने जाते हैं डॉक्टर चिराग


खरसिया के गौरव- डॉक्टर चिराग अग्रवाल ने डीएम कार्डियोलॉजी की परीक्षा करी प्रथम स्थान से पास, मनोज अग्रवाल के सुपुत्र हैं डॉक्टर चिराग,कोविड कॉल में भी निःशुल्क चिकित्सा सेवाओं के लिए जाने जाते हैं डॉक्टर चिराग
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-खरसिया में पले बढ़े बचपन से ही खरसिया में शिक्षा ग्रहण करने वाले खरसिया निवासी डॉ चिराग़ अग्रवाल ने डी.एम. की एग्जाम में फर्स्ट डिवीज़न से पास होकर अपने परिजनों को ही नही अपितु अपने समाज सहित समुचे नगर को भी गौरान्वित किया है विदित हो कि डाक्टर चिराग अग्रवाल ने डी.एम. की एग्जाम पुरे भारत देश की सबसे बेहतरीन मेडिकल कॉलेज मे से एक दिल्ली स्थित VMMC सबदरजंग मे अध्ययन कर डीएम कार्डियोलॉजी की एग्जाम फर्स्ट डिवीज़न से पास कर अपने परिजनों व समाज को ही नही वरन समूचे नगर व जिला सहित समूचे प्रदेश को गौरान्वित किया है !डाक्टर चिराग अग्रवाल द्वारा कोरोना काल के भयावह दौर मे भी मरीजों को दीं गई सेवाओं के लिए देश की अनेक सामाजिक संस्थाओ द्वारा पुरस्कृत किये जा चुके है,डाक्टर चिराग अग्रवाल डीएम कार्डियोलॉजी की एग्जाम मे फर्स्ट डिवीजन स्थान हासिल करने वाले खरसिया क्षेत्र के प्रथम डॉक्टर बने है!उनकी इस सफलता ने एक बार फिर साबित किया कि यदि किसी व्यक्ति में कुछ नया कर गुजरने की जद्दोंजहद हो जोश,उमंग,लगन व उन्माद हो ओर मेहनत करे तो एक छोटे शहर में पल बढ़कर शिक्षा ग्रहण करने वाला भी आसमान की ऊंचाइयों तक पहुँच कर बड़ी सफलता हासिल कर सकता है
डॉक्टर चिराग अग्रवाल खरसिया के प्रतिष्ठित व्यवसायी, समाजसेवी व वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश अग्रवाल एवं श्रीमती कौशल्या अग्रवाल के पोते एवं राजेश मेडिकोज के डायरेक्टर मनोज अग्रवाल व श्रीमती हेमा अग्रवाल पूर्व पार्षद वार्ड नंबर 5 नगरपालिका परिषद खरसिया के बड़े सुपुत्र हैं ! डॉक्टर चिराग अग्रवाल को डीएम कार्डियोलॉजी की एग्जाम मे फर्स्ट डिवीज़न हासिल करने पर अजय अग्रवाल जिला ओसधी विक्रेता संघ के अध्यक्ष, संजय अग्रवाल दीपक मेडिकल खरसिया,अनिल गर्ग ( टिल्लू ) बजरंग मेडिकल खरसिया एवं अन्य अनेक मेडिकल दुकानदारों ने डाक्टर चिराग अग्रवाल एवं उनके परिजनों को बधाईया एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं


