



कला कौशल साहित्य संगम जनसेवा संस्थान ने किया कवि सम्मेलन का आयोजन
संस्थान के अध्यक्ष की वैवाहिक सिल्वर जुबली पर किया गया कार्यक्रम का आयोजन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-कला कौशल साहित्य संगम जन सेवा संस्थान के बैनर तले ग्राम-मौहाडीह,बाराद्वार,जिला-जाजगीर में देर रात्रि तक कविताओं की रिमझिम फुहार बरसते रहे।कला कौशल साहित्य संगम जन सेवा संस्थान के अध्यक्ष कौशल महंत ‘कौशल’ एवं उनकी अर्धांगनी श्रीमती गौरी महंत के वैवाहिक वर्षगाँठ के रजत जयंती के उपलक्ष्य में ग्राममौहाडीह,बाराद्वार में दिनाँक 10 – 05 – 2023 दिन बुधवार को वैवाहिक वर्षगाँठ का आयोजन रखा गया था। आमंत्रित कविगणों में ग्राम किरारी,बाराद्वार से रामसाय श्रीवास ‘राम’,रामपुर से दिनेश पटेल एवं तिलोत्तमा पाण्डेय, प्रशांत शर्मा,छाल से कुमार कारनिक ‘कुमार’, खमहिया बाराद्वार से यशवंत सूर्यवंशी, नांदघाट से हास्य व्यंग्य के प्रसिद्ध कवि कृष्ण सेन भारती, कौशल महंत ‘कौशल’,भानू प्रकाश साहू एवं तुलसी दास साहेब जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता तुलसी दास साहेब जी ने किया, संचालन यशवंत सूर्यवंशी ने और आभार प्रदर्शन रामसाय श्रीवास ‘राम’ ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत भानुप्रकाश साहू जी के द्वारा शारदे वन्दन से हुई
अध्यक्षता कर रहे तुलसी दास जी ने कहा कि किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व में साहित्य और निश्छल प्रेम के होने से व्यक्ति कुंदन बन जाता है। मानव जीवन में जीवन का सच्चा सुख सफल वैवाहिक जीवन में ही मिल पाता है,रामसाय श्रीवास ने कहा कि वैवाहिक जीवन को त्याग समर्पण और निश्छल प्रेम से स्वर्ग बनाया जा सकता है और अगर व्यक्ति साहित्य और संगीत का साधक हो तो सच्चा सुख और प्रेम और भी प्रगाढ़ होता है। और कौशल महंत ने भी कहा कि वैवाहिक सुखद जीवन से बढ़कर सच्चा सुख कोई और नहीं हो सकता। और अंत में सभी कवियों को “कला कौशल सम्मान 2023” स्मृति चिन्ह और शाल श्रीफल भेंट किया गया। ग्राम मौहाडीह एवं आस-पास के गणमान्य नागरिक श्रोताओं ने देर रात्रि तक खूब ठहाके लगाते रहे


