



आईपीएस अहीरे का बढ़ा कद- SSP से DIG बनाए गए शक्ति में ओएसडी के पद पर हुए थे पदस्थ, ओएसडी से एसपी,एसपी से एसएसपी एवं एसएसपी से अब डीआईजी की जिम्मेदारी देखेंगे अहीरे
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- भारतीय पुलिस सेवा के ऊर्जावान अधिकारी श्री अहिरे को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी से डीआईजी के पद पर पदोन्नत किया गया है, तथा अहीरे के डीआईजी के पद पर पदोन्नति होने पर जहां उनके शुभचिंतकों एवं पुलिस महकमे के अधिकारियों ने उन्हें बधाई शुभकामनाएं दी है,तो वहीं आईपीएस श्री अहीरे का विगत दिनों शक्ति जिले के पुलिस अधीक्षक से जिला पुलिस अधीक्षक सूरजपुर स्थानांतरण किया गया था, तथा शक्ति जिले में साल 2022 में श्री अहीरे ओएसडी के रूप में पदस्थ किए गए थे, तथा 9 सितंबर 2022 को शक्ति जिले के अस्तित्व में आने के बाद उन्हें प्रथम पुलिस अधीक्षक के रूप में दायित्व सौपा गया,तथा शक्ति जिले में पुलिस अधीक्षक पद पर रहते हुए उन्हें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूप में पदोन्नति मिली तथा विधानसभा चुनाव के बाद उन्हें विभागीय स्थानांतरण प्रक्रिया के तहत जिला पुलिस अधीक्षक सूरजपुर के पद पर स्थानांतरित किया गया, तथा सूरजपुर में पदस्थ होते ही विभागीय नियमों के अनुरूप उन्हें डीआईजी के पद पर पदोन्नत किया गया है



