सक्ति के बुधवारी बाजार के फुटपाथ में उप मुख्यमंत्री ने खरीदे मिट्टी के दीये,साव जी ने कहा- लोकल पर वोकल को बढ़ावा देना ही हमारी जिम्मेदारी




सक्ति के बुधवारी बाजार के फुटपाथ में उप मुख्यमंत्री ने खरीदे मिट्टी के दीये,साव जी ने कहा- लोकल पर वोकल को बढ़ावा देना ही हमारी जिम्मेदारी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति के बुधवारी बाजार के फुटपाथ से छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने 8 अक्टूबर को अपने शक्ति प्रवास के दौरान सड़क किनारे मिट्टी के दिए बेच रही एक कुंभकार बहन से दीए ख़रीदे, तथा उपमुख्यमंत्री द्वारा दिए खरीदने से जहां कुंभकार बहन के चेहरे में भी प्रसन्नता देखी गई तो वहीं स्वयं उपमुख्यमंत्री जी ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर उपरोक्त बातों को शेयर करते हुए कहा है कि
आज सक्ती में “वोकल फॉर लोकल” अभियान के तहत स्थानीय कुंभकार बहन से उनके हाथों से बने मिट्टी के दीए और करसा की खरीदी की। यह दीए हमारे घरों को रोशन करने के साथ-साथ हमारे गांव-शहर के कारीगरों के घरों को भी रोशन करते हैं,स्थानीय उत्पादों की खरीदी से हमारी परंपरा जीवित रहती है, और इससे आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को भी मजबूती मिलती है। जब हम मिट्टी के दीए जलाते हैं, तब हम किसी न किसी श्रमिक के परिश्रम का सम्मान करते हैं।इस दीपावली हम वोकल फॉर लोकल अभियान के तहत अपने आसपास के कारीगरों से सामान खरीदें, उन्हें प्रोत्साहन देकर उनके हुनर को नई पहचान दिलाएं