छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

सरकारी गर्ल्स कॉलेज के मामले में अब जेएलएनडी के स्टूडेंट पहुंचे कलेक्टर के पास, महाविद्यालयिन विद्यार्थियों ने कहा- नया सरकारी गर्ल्स कॉलेज खोला जाए शहर के गर्ल्स स्कूल में, प्रबंधन समिति ने कहा– तीन पालियों में संचालित कॉलेज में संभव नहीं है नया सरकारी गर्ल्स कॉलेज संचालन

<em>सरकारी गर्ल्स कॉलेज के मामले में अब जेएलएनडी के स्टूडेंट पहुंचे कलेक्टर के पास, महाविद्यालयिन विद्यार्थियों ने कहा- नया सरकारी गर्ल्स कॉलेज खोला जाए शहर के गर्ल्स स्कूल में</em>, प्रबंधन समिति ने कहा-- तीन पालियों में संचालित कॉलेज में संभव नहीं है नया सरकारी गर्ल्स कॉलेज संचालन Console Corptech
5 जून को शक्ति के जेल एनडी कॉलेज के प्रबंधन समिति,महा विद्यालय परिवार एवं स्टूडेंट पहुंचे कलेक्टर को ज्ञापन देने
<em>सरकारी गर्ल्स कॉलेज के मामले में अब जेएलएनडी के स्टूडेंट पहुंचे कलेक्टर के पास, महाविद्यालयिन विद्यार्थियों ने कहा- नया सरकारी गर्ल्स कॉलेज खोला जाए शहर के गर्ल्स स्कूल में</em>, प्रबंधन समिति ने कहा-- तीन पालियों में संचालित कॉलेज में संभव नहीं है नया सरकारी गर्ल्स कॉलेज संचालन Console Corptech
5 जून को शक्ति के जेल एनडी कॉलेज के प्रबंधन समिति,महा विद्यालय परिवार एवं स्टूडेंट पहुंचे कलेक्टर को ज्ञापन देने

सरकारी गर्ल्स कॉलेज के मामले में अब जेएलएनडी के स्टूडेंट पहुंचे कलेक्टर के पास, महाविद्यालयिन विद्यार्थियों ने कहा- नया सरकारी गर्ल्स कॉलेज खोला जाए शहर के गर्ल्स स्कूल में

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विगत वर्ष शक्ति शहर में प्रवास के दौरान की गई शासकीय गर्ल्स कॉलेज खोलने की घोषणा का मामला तूल पकड़ रहा है, विगत दिनों जहां शहर के शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय जेठा के स्टूडेंट,जनप्रतिनिधि सहित कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर एवं एसडीएम को ज्ञापन प्रेषित कर नया शासकीय कन्या महाविद्यालय का अस्थाई शुभारंभ जगह के आभाव में शहर के जे एलएनडी कॉलेज में करने की बात कही थी, तो वहीं अब शहर के जेएलएनडी कॉलेज के छात्र-छात्राएं एवं महाविद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारी कलेक्टर के पास पहुंच गए हैं

तथा शक्ति कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना को जेएलएनडी प्रबंधन की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप शक्ति शहर के कचहरी चौक के नजदीक स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सर्व सुविधा युक्त उचित स्थल है, तथा वहां इस महाविद्यालय का संचालन सुव्यवस्थित ढंग से हो सकता है, एवं जेएलएनडी कॉलेज शक्ति में शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के भी काफी संख्या में छात्र-छात्राएं पढ़ने आते हैं, एवं यह महाविद्यालय पूर्व से ही 3 पालीयों में संचालित होता है, जिसे देखते हुए यहां की व्यवस्था के मद्देनजर नया शासकीय कन्या महाविद्यालय का शुभारंभ हो पाना संभव नहीं है,तथा सरकारी गर्ल्स कॉलेज को गर्ल्स स्कूल में ही प्रारंभ किया जाना बेहतर होगा

वही कलेक्टर से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल के दौरान जेएलएनडी कॉलेज की संचालन समिति शक्ति शिक्षण समिति के उपाध्यक्ष राजा धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि जे एल एन डी कालेज सक्ती को शासन से शत् प्रतिशत अनुदान प्राप्त है। सन् 1964 से प्रारंभ हुआ यह महाविद्यालय सक्ती शिक्षण समिति द्वारा 1968 से संचालित है। यह महाविद्यालय तीन पालियो मे लगता है जहां 900 छात्र एवं छात्राएं अध्ययनरत है, एवं लगभग 2000 परीक्षार्थी प्रतिवर्ष स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रुप में सम्मिलित होते है,एवम सुबह पाली मे महाविद्यालय में विज्ञान संकाय की कक्षाए, दूसरी पाली मे स्नातकोत्तर एवं तीसरी पाली मे कला एवं वाणिज्य की कक्षाएं लगती है, यह महाविद्यालय जिले का सबसे पुराना महाविद्यालय है तथा आस-पास के ग्रामीण अंचल के विद्यार्थी यहां उच्च शिक्षा प्राप्त करते है। चूकि महाविद्यालय तीन पालियों में संचालित है एवं स्थान का आभाव ऐसी परिस्थितियो मे नवीन कन्या महाविद्यालय किसी भी पाली में संचालित नही हो सकता, कलेक्टर को प्रेषित करने गए ज्ञापन के दौरान सभी कक्षाओं के छात्र छात्राएं भी भारी संख्या में उपस्थित रहे साथ ही छात्रों के पालक भी आसपास गांवों से पहुंचे थे

एवम प्रमुख रूप से जनपद सदस्य गायत्री सिदार,सावित्री नेताम, भूवनेश्वरी कंवर, सरपंच बंसत गोड़, भूपेंद्र सिंह देव, पूर्व जनपद सदस्य सफिक अहमद, पूर्व सरपंच रमला बाई सिदार, पुष्पेन्द्र चन्द्रा, नागेश्वर प्रसाद एन एस यू आई अध्यक्ष सक्ती, भावेश गवेल जिला उपाध्यक्ष,श्याम महंत, उमेश पटेल,झझकेतन सिदार, पंकज यादव, नागेश मेहरा, सूरज सोनी, सहित कालेज स्टाफ प्राचार्य डा शालू पाहवा, प्रो अजीत जान, अमित शर्मा, रवि देवांगन, गंगाराम बघेल, जीतू, नंदलाल, शिव यादव सहित समस्त स्टाफगण उपस्थित रहे

प्रातिक्रिया दे

Back to top button