14 सदस्यीय जिला पंचायत शक्ति में 10 भाजपा समर्थित सदस्यों ने करी जीत हासिल, तीन कांग्रेस के, तो एक निर्दलीय, कौन होगा शक्ति जिला पंचायत का प्रथम अध्यक्ष, त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने किया मतों का सारणीकरण,शक्ति के उपजेल के कैदियों को कराया गया प्रयागराज महाकुंभ के जल से स्नान



14 सदस्यीय जिला पंचायत शक्ति में 10 भाजपा समर्थित सदस्यों ने करी जीत हासिल, तीन कांग्रेस के, तो एक निर्दलीय, कौन होगा शक्ति जिला पंचायत का प्रथम अध्यक्ष, त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने किया मतों का सारणीकरण,शक्ति के उपजेल के कैदियों को कराया गया प्रयागराज महाकुंभ के जल से स्नान
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-नवगठित जिला पंचायत शक्ति के संपन्न हुए सदस्यों के पहली बार निर्वाचन में शक्ति जिले के कुल 14 जिला पंचायत सदस्यों में 10 भाजपा समर्थित सदस्यों ने जीत हासिल की है, तो वहीं तीन कांग्रेस पार्टी के तो एक अन्य सदस्य निर्वाचित हुआ है,तथा 14 सदस्यों वाली जिला पंचायत शक्ति में जिला पंचायत का पहला अध्यक्ष कौन होगा, इस बात को लेकर राजनैतिक सरगर्मी तेज हो गई है, भले ही जिला पंचायत शक्ति में 10 सदस्य भाजपा समर्थित चुनकर आए हैं, किंतु इसके बावजूद क्या भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष बनाने में सफल हो पाएगी
रिटर्निंग अधिकारी ने किया जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन का सारणीकरण
सक्ती-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के आदेशानुसार जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन के लिए नियुक्त रिटर्निंग ऑफिसर श्री वासु जैन द्वारा आज जनपद पंचायत सक्ती अंतर्गत आने वाले जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 01 सकरेली , जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 02 मसनियाकला और जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 03 नगरदा के लिए, इसी प्रकार जनपद पंचायत डभरा अंतर्गत आने वाले जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 11 देवरघटा, जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 12 कोटमी, जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 13 किरारी और जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 14 सकराली के लिए कलेक्ट्रेट परिसर सभाकक्ष में सारणीकरण किया गया। रिटर्निंग ऑफिसर की उपस्थिति में क्षेत्रवार कुल पड़े मतों की संख्या, कुल विधिमान्य मतों की संख्या, कुल अविधिमान्य मतों की संख्या और प्रत्येक प्रत्याशी को प्राप्त मतों की संख्या का सारणीकरण किया गया। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा सारणीकरण उपरांत क्षेत्रवार परिणामों की घोषणा की गई एवं निर्वाचित प्रत्याशी या उनके एजेंट को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री बीरेंद्र लकड़ा, श्री विश्वास कुमार सहित विभिन्न सारणीकर्ता अधिकारी और सारणीकरण सहायक उपस्थित थे।
उप जेल सक्ती में कैदियों ने महाकुंभ से लाए गए गंगाजल से किया स्नान
सक्ती-छत्तीसगढ़ सरकार ने जेलों में बंद कैदियों के नैतिक उत्थान और आध्यात्मिक शुद्धि के उद्देश्य से एक अनूठी पहल की है। इस पहल के तहत सक्ती जिला अंतर्गत उप जेल सक्ती के कैदियों को प्रयागराज महाकुंभ से लाए गए पवित्र गंगाजल से स्नान कराया गया। सरकार की इस पहल का मुख्य उद्देश्य कैदियों को आध्यात्मिक लाभ पहुंचाना और उन्हें आत्मशुद्धि का अनुभव कराना हैl उप जेल सक्ती में आज विशेष रूप से प्रयागराज से मंगवाए गए गंगाजल को विधिवत पूजा-अर्चना के बाद जल टैंक में डाला गया। इसके बाद सभी बंदियों ने “जय गंगा मैया” के जयघोष के साथ पवित्र स्नान किया। इस दौरान कैदियों के चेहरे पर खुशी और आत्मिक सुकून झलक रहा था। उप जेल सक्ती के सहायक जेल अधीक्षक श्री सतीश चन्द्र भार्गव के अनुसार, इस आयोजन में कुल 138 बंदियों ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ गंगाजल से स्नान किया,महाकुंभ का महत्व और इसकी ऐतिहासिक विशेषता-भारत में हर 12 वर्ष में चार प्रमुख स्थानों—प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में महाकुंभ का आयोजन होता है। इनमें से प्रयागराज महाकुंभ को सर्वाधिक महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि यह गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम पर स्थित है। इस बार प्रयागराज में महाकुंभ का 12वां चक्र पूरा हुआ है, जो 144 वर्षों में एक बार आता है। इस कारण इसकी आध्यात्मिक महत्ता और अधिक बढ़ गई है। महाकुंभ में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति का विश्वास किया जाता है, और इसी भावना से उप जेल सक्ती के कैदियों ने भी इस पवित्र स्नान का लाभ उठाया,सरकार की पहल की सराहना-कैदियों के आत्मिक कल्याण के लिए उठाए गए इस कदम को समाज में सकारात्मक दृष्टि से देखा जा रहा है। इस अनूठी पहल से कैदियों में आध्यात्मिक जागरूकता बढ़ाने और उनमें नैतिक परिवर्तन लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण संदेश दिया गया है
शक्ति जिला के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों की सूची एक नजर में
शक्ति-जिला पंचायत सदस्य – जिला सक्ती के जनपद पंचायत सक्ती के अंतर्गत-सकरेली क्षेत्र क्र. 01 आयुष शर्मा (BJP),क्र. 02 विद्या सिदार (BJP),क्र. 03 धर्मेन्द्र सिंह (BJP),जनपद पंचायत उभरा- क्षेत्र क्र. 11 देवघटा शांति ताराचंद साहु (INC),12 कोटमी सरोज दुष्यंत डनसेना (INC),13 किरारी प्रियंका आलोक पटेल (BJP),क्र.14 कमल किशारे पटेल (BJP),जनपद पंचायत जैजैपुर- क्षेत्र क्र. 07 निर्मल सिन्हा (BJP),क्रमांक- 08 जानकी सत्यनारायण चन्द्रा (BJP), द्रोपदी कीर्तन चंद्रा (BJP),क्र. 10 सुशीला सिन्हा (BJP),जनपद पंचायत मालखरौदा क्षेत्र क्र. 05 रमौतिन बंजारे (BJP),05 सीमा चंद्रा (INC),क्र. 06 पूर्णिमा खूंटे (Indipendent) है,जिसमे
कुल 14 सदस्य में से BJP-10, INC-03, Indipendent-01 है

