
शक्ति जिले में और भी भाजपा के जयचंदो पर चल सकता है अनुशासन का डंडा, चुनाव के दौरान पार्टी पदाधिकारियों की भूमिकाओ को लेकर प्रत्याशियों ने सौंपी है संगठन को रिपोर्ट
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- भारतीय जनता पार्टी शक्ति जिले के अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने जिस तरह से 01 दिसंबर 2023 को जिला शक्ति के भाजपा महामंत्री गगन जयपुरिया को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण महामंत्री के पद से मुक्त कर दिया है, तो वहीं राजनीतिक सूत्रों का मानना है कि आने वाले दिनों में शक्ति जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में और भी भाजपा नेताओं पर अनुशासन का डंडा चल सकता है, सूत्रों की माने तो शक्ति,जैजैपुर एवं चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा सहित मोर्चा/ प्रकोष्ठों के जिम्मेदार पदाधिकारी जिन्होंने विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ या की पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं ऐसे लोगों की सूची संबंधित विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों द्वारा तैयार कर संगठन को सौंप दी गई है, ऐसा बताया जा रहा है, किंतु यह तो आने वाला समय ही बताया की शक्ति जिले में भारतीय जनता पार्टी का संगठन कितना संवेदनशील है
एवं सूत्रों की माने तो छत्तीसगढ़ प्रदेश भारतीय जनता पार्टी भी पूरे प्रदेश की सभी 90 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के दौरान ऐसी किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता की शिकायतें मिलने पर त्वरित कार्रवाई के मुड़ में नजर आ रही है, एवं अगर 3 दिसंबर को मतगणना के बाद भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जनादेश आने में कोई कमी रह जाती है तो लोगों का ऐसा मानना है कि पार्टी कहीं ना कहीं अनुशासन हीनता को और अधिक गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करेगी, वहीं विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान शक्ति जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में ही प्रत्याशी भी अपनी ही पार्टी के पदाधिकारीयो की भूमिका को लेकर नाराज भी बताए जा रहे थे, तथा अनेकों सार्वजनिक स्थानों पर भी प्रत्याशियों ने यहां तक कह डाला था कि हमारे ही लोग अगर ईमानदारी से काम नहीं करेंगे तो फिर भला पार्टी कैसे चुनाव जीतेगी


