छत्तीसगढ़सक्तीसंपूर्ण भारत

राजनांदगांव में स्व0 श्रेयांस कोठारी स्मृति अखिल भारतीय आमंत्रण बास्केटबाॅल प्रतियोगिता (बालक ) एवं स्व. प्रार्थना साल्वे स्मृति बालिका का आयोजन 14 से 17 मई तक, भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केंद्र राजनांदगांव के सहयोग से होगा आयोजन

राजनांदगांव में स्व0 श्रेयांस कोठारी स्मृति अखिल भारतीय आमंत्रण बास्केटबाॅल प्रतियोगिता (बालक ) एवं स्व. प्रार्थना साल्वे स्मृति बालिका का आयोजन 14 से 17 मई तक, भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केंद्र राजनांदगांव के सहयोग से होगा आयोजन kshititech
स्वर्गीय प्रार्थना साल्वे
राजनांदगांव में स्व0 श्रेयांस कोठारी स्मृति अखिल भारतीय आमंत्रण बास्केटबाॅल प्रतियोगिता (बालक ) एवं स्व. प्रार्थना साल्वे स्मृति बालिका का आयोजन 14 से 17 मई तक, भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केंद्र राजनांदगांव के सहयोग से होगा आयोजन kshititech
स्वर्गीय श्रेयांश कोठारी

राजनांदगांव में स्व0 श्रेयांस कोठारी स्मृति अखिल भारतीय आमंत्रण बास्केटबाॅल प्रतियोगिता (बालक ) एवं स्व. प्रार्थना साल्वे स्मृति बालिका का आयोजन 14 से 17 मई तक

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती-युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव द्वारा भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र राजनांदगांव के सहयोग से 19 वर्ष से कम आयु की बालकों के लिए स्व0 श्रेयांस कोठारी स्मृति अखिल भारतीय आमंत्रण बास्केटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन 14 से 17 मई 2023 तक किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के लिए देश की और छत्तीसगढ़ की 16 टीमों को आमंत्रित किया गया है। यह प्रतियोगिता लिग कम नॉकआउट पद्धति से खेली जावेगी। इन खिलाड़ियों के रहने एवं खाने की व्यवस्था युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव में की गई है। मैचेस दिग्विजय स्टेडियम में खेले जायेंगे। प्रतियोगिता की विजेता उपविजेता एवं तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार एवं ट्राफी दी जावेगी। इस प्रतियोगिता के भव्य आयोजन की समस्त तैयारी की पूर्ण की जा रही है।

राजनांदगांव में स्व0 प्रार्थना साल्वे स्मृति अखिल भारतीय आमंत्रण बास्केटबाॅल प्रतियोगिता (बालिका) का आयोजन 14 से 17 मई तक

सक्ति-दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव में अध्ययनरत अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाडी कु प्रार्थना साल्वे का बैतूल में आकस्मिक निधन हो गया था। उनकी यादों को चिर स्थायी रखने के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव द्वारा भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र राजनांदगांव के सहयोग से 19 वर्ष से कम आयु की बालिकाओं के लिए स्व0 प्रार्थना साल्वे स्मृति अखिल भारतीय आमंत्रण बास्केटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन 14 से 17 मई 2023 तक किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के लिए देश की और छत्तीसगढ़ की 16 टीमों को आमंत्रित किया गया है। यह प्रतियोगिता लिग कम नॉकआउट पद्धति से खेली जावेगी। इन खिलाड़ियों के रहने एवं खाने की व्यवस्था दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव में कई गई है। मैचेस दिग्विजय स्टेडियम में खेले जायेंगे। प्रतियोगिता की विजेता उपविजेता एवं तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार एवं ट्राफी दी जावेगी। इस प्रतियोगिता के भव्य आयोजन की समस्त तैयारी की पूर्ण की जा रही है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button