



पीएससी परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर ने 11 फरवरी को संपन्न पीएससी की परीक्षा को लेकर जारी की महत्वपूर्ण सूचना, प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया पर किया पत्र वायरल
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
शक्ति- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर ने 11 फरवरी 2024 को संपन्न राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना जारी की है, जिसकी जानकारी छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल करते हुए प्रदेश के सभी विद्यार्थियों को बताया है कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, रायपुर नॉर्थ ब्लॉक, सेक्टर-19, नवा रायपुर, अटल नगर (छ.ग.) के पत्र क्रमांक /01/2024/प.गो.रायपुर, दिनांक /02/2024 के अनुसार छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 11 फरवरी 2024 को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 का आयोजन किया गया था। उक्त परीक्षा के संबंध में 16 फरवरी 2024 को जारी किये गये मॉडल उत्तर के परिप्रेक्ष्य में विभिन्न सोशल मीडिया/मेल के माध्यम से कुछ प्रश्नों के मॉडल उत्तरों के गलत होने के संबंध में अभ्यर्थियों द्वारा आपत्ति की जा रही है,अवगत हो कि 27 फरवरी 2024 तक प्रश्न एवं उत्तरों के संबंध में ऑनलाईन आपत्ति अभ्यर्थियों से मंगाये गये है, उक्त नियत तिथि के पश्चात् अभ्यर्थियों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए प्राप्त प्रश्नों / उत्तरों का परीक्षण नियमानुसार विषय विशेषज्ञों से कराया जावेगा। विषय विशेषज्ञों से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 के परिणाम जारी करने की कार्यवाही की जायेगी