


शक्ति जिले में पुलिस का अवैध शराब जब्ती अभियान- शक्ति,मालखरौदा,एवम जैजैपुर पुलिस ने करी अवैध शराब विक्रेताओं पर ताड बतोड़ करवाई, SP अंकिता के निर्देशन में सक्रिय है थाना प्रभारी, एडिशनल एसपी गायत्री सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक अंजली गुप्ता भी जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने सक्रिय
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-पुलिस अधीक्षक सक्ती के निर्देश पर सक्ती पुलिस की अवैध शराब पर कार्यवाही जारी है,एक और अवैध शराब विक्रेता पर की गई 34(2) की कारवाई,नाम आरोपी:- अनिरुद्ध चौजन पिता दुजराम चौहान निवासी मरकाम गोढ़ी सक्ति,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षिका श्रीमति अंकिता शर्मा के द्वारा जिले में अवैध शराब कारोबारियों एवम नशे के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के दिये दिशा निर्देश सभी थानों को दिए गए हैं। उक्त निदेशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति गायत्री सिंह के मार्गदर्शन पर सक्ति पुलिस सतत अभियान चला कर कारवाई कर रही है। दिनांक 24/2/24 को सक्ति पुलिस के द्वारा अवेध शराब के विरुद्ध अभियान में कार्यवाही हेतु नगर निरीक्षक विवेक शर्मा के द्वारा टीम रवाना की गई थी । इस अभियान के दौरान सक्ति पुलिस ने देशी प्लेन शराब बिक्री कर रहे मरकाम गोढ़ी के अनिरुद्ध चौहान को पकड़कर शराब बेचते पाने पर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2)आबकारी अधिनियम के प्रावधानों के तहत कारवाई करते हुए, बरामद 31 पाव शराब को जप्त करके आरोपी अनिरुद्ध चौहान निवासी मरकाम गोढ़ीको 31 पाव देशी शराब जप्त कर रिमांड पर भेजा गया,उक्त कार्यवाही में ASI संजय शर्मा, आरक्षक ,दीपक साहू, मनोज लहरे महासिंह सिदार सेतराम डोरीलाल कटकवार,की महत्वपूर्ण भूमिका रही,पुलिस अधीक्षिका सक्ती अंकिता शर्मा ने कहा है, की सक्ति क्षेत्र में है कि नशे के अवैध कारोबार करने जुआ, सट््टा खेलने/खेलाने वालों तथा किसी भी प्रकार के अपराध में संलिप्त तत्वों के विरुद्ध कठोर कारवाई सतत जारी रहेगी
मालखरौदा पुलिस ने किया अवैध शराब ले जा रहे हैं आरोपी को गिरफ्तार
सक्ति-अवैध रूप से शराब कब्जे में रखने वाले एक आरोपी को 35 पाव देशी शराब तथा मोटरसाइकिल के साथ थाना मालखरौदा पुलिस ने किया गिरफ्तार,नाम पता आरोपी – सेतराम साहू पिता तीज राम साहू, उम्र 37 वर्ष, निवासी – सकर्रा, थाना मालखरौदा जिला-सक्ति है,विवरण किस प्रकार है कि दिनांक 24-02-24 को मुखबिर से सूचना मिला था कि आरोपी सेतराम साहू निवासी सकर्रा, भारी मात्रा में देशी शराब परिवहन कर ले जा रहा है सूचना पर थाना मालखरौदा पुलिस के द्वारा आरोपी का घेराबंदी कर पोता नहर रोड के पास आरोपी के कब्जे से 35 पाव ( 6.5 लीटर) देशी प्लेन शराब तथा शराब को परिवहन करने में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल होंडा सीबी शाइन क्रमांक CG 11 AQ 4424 को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय प्रस्तुत किया गया जहां से आरोपी को शक्ति जेल दाखिल किया गया है । ज्ञात हो कि आरोपी शराब बेचने का आदि है, पूर्व में भी थाने में उसके विरुद्ध में कार्रवाई की गई है। उक्त कार्रवाई में थाना मालखरौदा के उप निरीक्षक चंद्र प्रकाश कंवर, ASI संतोष तिवारी, ASI राधे श्याम राठौर, आरक्षक – रोहित सिदार, प्रमोद खाखा, शत्रुघन जांगड़े, महिला आरक्षक गीतांजलि चंद्रा का योगदान रहा
जैजैपुर पुलिस ने किया कच्ची महुआ के साथ आरोपी को गिरफ्तार
सक्ति-09 लीटर कचची महुआ शराब के साथ 01 आरोपी गिरफतार हुआ है,थाना जैजैपुर जिला सक्ती(छग)अपराध क्रमांक 36/24,धारा 34(2) आब. एक्ट में नाम आरोपी – लकेश्वर कुमार लहरें पिता स्वर्गीय सुखराम लहरें उम्र 29 साल साकिन गडामोर थाना जैजैपुर , जिला सक्ती (छ.ग.)जप्ती – 09 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 900 रूपयेघटना का विवरण – मामले का विवरण इस प्रकार है कि नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक सक्ती अंकिता शर्मा महोदया द्वारा समीक्षा मिटिंग के दौरान जिले के सभी थाना प्रभारियो को अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वाले शराब कोचियों पर अंकुश लगाने हेतु अधिक से अधिक कार्यवाही करने की निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति गायत्री सिंह, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमति अंजली गुप्ता सक्ती के मार्गदशन पर दिनांक 24.02.24 को टीम बनाकर जुर्म जरायम पतासाजी एव माइनर एक्ट कार्यवाही हेतु देहात रवाना हुये थे कि मुखबीर के सुचना मिला की ग्राम गडामोर में लकेश्वर कुमार लहरे अपने घर के सामने अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखा हुआ है कि सूचना पर गवाह एवं हमराह स्टाप के साथ घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया जहां पर एक व्यक्ति अवैध रूप से एक 5 लीटर क्षमता वाली पीले रंग की प्लास्टिक जरिकेन मैं भरा 5 लीटर हाथ भट्टी का कच्ची महुआ शराब तथा एक 5 लीटर क्षमता वाली पीले रंग की प्लास्टिक जारीकेंन में 4 लीटर हाथ भट्टी से बनी कच्ची महुआ शराब जुमला मात्र 9 लीटर हाथ भट्टी से बना कच्ची महुआ शराब रखा हुआ मिला जिससे नाम पता पुछने पर अपना नाम लकेश्वर कुमार लहरे पिता स्वर्गीय सुखराम लहरे उमर 29 साल निवासी गडामोर थाना जैजैपुर जिला सक्ती (छ.ग.) का होना बताया जिसके कब्जे से 05 लीटर क्षमता वाली पीले रंग की 02 नग जरिकेन जिसके एक जरिकेन में 5 लीटर एवं एक जरीकेन मे 04 लीटर कुल 9 लीटर हाथ भटठी से बनी कच्ची महुआ शराब भरी हुई किमती 900 रूपये का मिला जिसे आबकारी एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही कर गवाहों के समक्ष के आरोपी लकेश्वर कुमार लहरे के कब्जे से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर मौके पर शीलबंद किया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का सबुत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर मान. न्यायालय पेश किया गया,उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक सतरूपा तारम ,प्रआर. 18 योगेश्वर बंजारे ,आर. श्याम हरवंश , आर संजय सोनवानी का योगदान रहा