



शक्ति का हैट्रिक बनाने वाला पार्षद महामाई दाई का सेवक नान्हू भाचा- नगर पालिका शक्ति में लगातार तीन बार से पार्षद चुनकर बनाया रिकॉर्ड नान्हू ने,नान्हू ने कहा- यह तो है मेरे वार्ड वासियों का एवं मां महामाई दाई तथा भोलेनाथ की कृपा
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- नगर पालिका परिषद शक्ति में पार्षद निर्वाचन के दौरान शहर के हृदय स्थल में बसे वार्ड क्रमांक- 13 से लगातार तीन बार रिकॉर्ड वोटो से जीत दर्ज कर गजाधर यादव नान्हू भाचा ने एक रिकॉर्ड कायम किया है, साल 2014 में गजाधर यादव ने निर्दलीय जीत कर एक मिसाल बनाई थी, तो वहीं 2019 में उन्होंने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा और अपने प्रतिद्वंदियों को परास्त किया, 2025 के चुनाव में फिर से गजाधर यादव नान्हू भाचा ने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव में रिकॉर्ड वोटो से जीत हासिल की
नान्हू भाचा लगातार तीन बार स्वयं पार्षद चुनकर आने वाले एक ऐसे व्यक्तित्व हैं जिन्हें वार्ड की जनता खुलकर सहयोग करती है तथा वार्ड क्रमांक- 13 जो की शक्ति शहर के हृदय स्थल महामाया मंदिर से लगा हुआ वर्ड है, एवं इस वार्ड में चुनाव लड़ना तथा जितना बड़ा ही कठिन होता है एवं लोग इस वार्ड में चुनाव जीतने के लिए जहां एड़ी- चोटी का नान्हू भाचा का कुशल प्रबंधन एवं 5 वर्षों तक अपने पूरे कार्यकाल में सक्रिय रूप से वार्ड की एक-एक जनता एवं मतदाताओं के सुख-दुख में हमेशा सहभागी बनते हैं तो वहीं नान्हू के वार्ड की जनता की बात करें तो शासन की सभी योजनाओं का समुचित लाभ दिलाने में वे एकदम सक्रिय हैं तथा साल 2025 के पार्षद चुनाव में तो चुनाव में काफी कठिन परिस्थितिया नजर आ रही थी किंतु नान्हू के चेहरे पर चुनाव लड़ने के दौरान कोई शिकन भी नजर नहीं आई, उनका कहना था कि वार्ड की जनता का आशीर्वाद मुझे इस बार फिर से चुनाव में जीत दिलाएगा,आखिरकार वही हुआ तीसरी बार नान्हू भाचा ने हैट्रिक लगाते हुए पार्षद पद पर जीत दर्ज की, तथा नान्हू की बात करें तो उन्होंने चुनाव के पूर्व अपने वार्ड के सभी प्रमुख मार्गो को डामरीकृत करवा दिया तो वहीं नान्हू अपने आपको मां महामाई दाई का सेवक भी बताते हैं, तथा पार्षद जी अपने पूरे वार्ड में वर्ष भर सक्रिय रहते हैं, तथा वार्ड में धार्मिक आयोजन हो या की सावन माह में कांवरियों की सेवा हो,वे सदैव अपनी सक्रिय भागीदारी करते हैं
नगर पालिका परिषद शक्ति में हैट्रिक लगाने की बात करें तो पूर्व में भी कई ऐसे पार्षद रहे हैं जिनके परिवार से अनेकों बार सदस्य पार्षद रहे, किंतु स्वयं वे कभी तीन बार पार्षद चुनकर हैट्रिक नहीं बना सके तथा शहर के वर्तमान में वार्ड क्रमांक- 9 की बात करें तो गजेंद्र यादव पिंटू भी लगातार पार्षद हैं, किंतु उनके परिवार से उनकी मां पार्षद रही एवं वे स्वयं दो बार पार्षद रहे, इसी तरह वार्ड क्रमांक- 16 में संतोष सोनी लाला भी स्वयं दो बार पार्षद से है एक बार उनकी धर्मपत्नी श्वेता सोनी पार्षद रही, वार्ड क्रमांक- 12 की बात करें तो उस वार्ड से गोविंद देवांगन के चाचा अशोक देवांगन पार्षद रहे एवं उनकी मां विजय लखन देवांगन लगातार दो बार से पार्षद हैं,2025 के चुनाव में और भी पूर्व में कई ऐसे पार्षद रहे हैं जिनके परिवार से लगातार चार बार एवं पांच बार भी पार्षद जीतकर आते रहे हैं, किंतु इस बार वे स्वयं इन चुनाव में सफल नहीं हो पाए
