17 सालों से हनुमान जी की हो रही सतत आराधना- शक्ति के हरेठी पंचमुखी दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में 23 अप्रैल को मनाया जाएगा हनुमान जयंती का पर्व हर्षोल्लास के साथ, सिंदूराभिषेक, अखंड दीप, सवामणि के साथ ही पंडित भोलाशंकर तिवारी करवाएंगे पूजा अर्चना, प्रबंधक बालाजी ट्रेडर्स परिवार ने करी हनुमान भक्तों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील




शक्ति के हरेठी पंचमुखी दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में 23 अप्रैल को मनाया जाएगा हनुमान जयंती का पर्व हर्षोल्लास के साथ, सिंदूराभिषेक, अखंड दीप, सवामणि के साथ ही पंडित भोलाशंकर तिवारी करवाएंगे पूजा अर्चना, प्रबंधक बालाजी ट्रेडर्स परिवार ने करी हनुमान भक्तों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति अंचल के हरेठी में स्थित प्रसिद्ध श्री पंचमुखी दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में विगत 17 वर्षों की भांति इस वर्ष भी आगामी 23 अप्रैल को श्री हनुमान जयंती का पर्व हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया जाएगा, उपरोक्त जानकारी देते हुए मंदिर प्रबंधन परिवार बालाजी ट्रेडर्स के संचालक जुगमन्दर अग्रवाल एवं मयंक अग्रवाल ने बताया कि 23 अप्रैल को आयोजित हनुमान जयंती के महापर्व को लेकर मंदिर को आकर्षक साज- सजा की जा रही है, एवं मंदिर परिसर में हनुमान जयंती पर्व पर पंचमुखी दक्षिण मुखी हनुमान जी की विशालकाय प्रतिमा को सिंदूरा भिषेक किया जाएगा
सिंदूराभिषेक के लिए इच्छुक भक्तजन 151/- रुपए के श्रद्धा शुल्क की रसीद कटवा सकते हैं,साथ ही इस अवसर पर 24 घंटे की अखंड दीप प्रज्वलित की जाएगी, इसके लिए 301/- रुपए की रसीद कटवाई जा सकती है, एवं हनुमान जयंती के पर्व पर सवामणि का प्रसाद लगाया जाएगा, इसके लिए ₹11000/-रुपये का श्रद्धा शुल्क निर्धारित किया गया है, मंदिर प्रबंधन समिति के मयंक अग्रवाल ने बताया कि हनुमान जयंती के पर्व पर अग्रसेन चौक से मंदिर परिसर तक श्रद्धालु भक्तजनों को दिन भर लाने ले जाने के लिए वाहनों की भी व्यवस्था की गई है, साथ ही दोपहर 12:00 बजे से सार्वजनिक भंडारा- प्रसाद का भी भव्य आयोजन होगा,वहीं सवामणि शुद्ध घी से लगाई जाएगी, मंदिर प्रबंधन परिवार ने बताया कि पंचमुखी- दक्षिणमुखी हनुमान जी को मेहंदीपुर बालाजी से लाकर सिंदूराभिषेक किया जाएगा तथा संपूर्ण पूजा अर्चना का कार्यक्रम विद्वान ब्राह्मणों की उपस्थिति में अंचल के सुप्रसिद्ध विद्वान पंडित भोलाशंकर तिवारी के सानिध्य में होगा
इच्छुक भक्तजन हनुमान जयंती से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी एवं रसीद कटवाने के लिए मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों के मोबाइल नंबर- 9770 923456 एवं 9826178550 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, ज्ञात हो की शक्ति के हरेठी में स्थित पंचमुखी दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर विगत 17 सालों पूर्व यह मंदिर स्थापित किया गया था, तथा इस मंदिर में वर्ष भर जहां विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम संपन्न होते हैं, तो वहीं यह मंदिर हरेठी के मोड में स्थापित किया गया है, जहां दशकों पूर्व काफी संख्या में प्रतिदिन दुर्घटनाएं होती थी, किंतु बाबा हनुमान जी की स्थापना के बाद से यहां जहां दुर्घटनाओं में कमी आई है, तो वहीं इस मंदिर की देखरेख एवं प्रबंधन का कार्य शक्ति शहर का प्रतिष्ठित बालाजी ट्रेडर्स परिवार एवं रूपचंद जुगमन्दर अग्रवाल के संचालक जुगमन्दर अग्रवाल तथा उनके पोते मयंक अग्रवाल द्वारा किया जा रहा है, एवं मंदिर परिसर में आगंतुक धर्म प्रेमियों के लिए यहां ठंडे पानी की वाटर कूलर की सुविधा की गई है, तो वही मंदिर परिसर के चारों ओर पेड़ पौधे लगाकर इसे सुसज्जित किया गया है


