



शक्ति में जिंदल टीवीएस का शुभारंभ 25 फरवरी को,शहर के राजापारा चौक में टीवीएस कंपनी की समस्त नई गाड़ियां एवं सर्विस सुविधा रहेगी महेंद्र जिंदल ने दी जानकारी
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- शक्ति शहर के राजापारा चौक में 25 फरवरी को जिंदल टीवीएस का भव्य शुभारंभ होने जा रहा है,जिसमें टीवीएस मोटर कंपनी की समस्त दो पहिया वाहने एवं सर्विस की अत्याधुनिक सुविधा शोरूम में उपलब्ध रहेगी, उपरोक्त जानकारी देते हुए जिंदल टीवीएस के संचालक सदस्य महेंद्र जिंदल ने बताया कि 25 फरवरी को शाम 4:00 बजे से यह ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी का कार्यक्रम रखा गया है
तथा इस टीवीएस मोटर कंपनी के शोरूम में जहां कंपनी के प्रशिक्षित मैकेनिक सर्विस के लिए उपलब्ध रहेंगे, तो वहीं टीवीएस मोटर कंपनी की दो पहिया वाहनों के समस्त पार्ट्स भी उपलब्ध रहेंगे, महेंद्र जिंदल ने बताया कि शक्ति शहर में टीवीएस मोटर कंपनी के अत्याधुनिक शोरूम की आवश्यकता क्षेत्रवासी महसूस कर रहे थे, तथा उन्होंने इस कमी को देखते हुए यह प्रतिष्ठान स्थापित किया है, 25 फरवरी से प्रारंभ होने वाली जिंदल टीवीएस शहर के प्रतिष्ठित ज्ञानीराम चंदगीराम,ममता एंटरप्राइजेस, मां शारदा राइस मिल, जिंदल मार्केटिंग एवं जिंदल इंडस्ट्रीज से संबंधित प्रतिष्ठान है,एवं इस संस्थान के सत्यनारायण अग्रवाल शक्ति ने समस्त क्षेत्र वासियों को इस ग्रैंड ओपनिंग सेरिमनी कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है तथा टीवीएस मोटर कंपनी के जिंदल टीवीएस शोरूम से संबंधित वाहनों की किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए मोबाइल नंबर- 9329415747 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है
