*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ ही गए मोटरसाइकिल चोर, तीन मोटरसाइकिल हुई जब्त, लोहे के गार्डर चोरी करने वाले भी आरोपी हुए गिरफ्तार, वाहन चोरों ने नाक में दम कर दिया था शक्ति पुलिस का, पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशन में शक्ति थाने के टी आई लखनलाल पटेल अपराधों पर नियंत्रण करने सक्रिय, सीसीटीवी फुटेज से चोरों को पकड़ने में मिल रही पुलिस को बड़ी सफलता

आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ ही गए मोटरसाइकिल चोर, तीन मोटरसाइकिल हुई जब्त, लोहे के गार्डर चोरी करने वाले भी आरोपी हुए गिरफ्तार, वाहन चोरों ने नाक में दम कर दिया था शक्ति पुलिस का, पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशन में शक्ति थाने के टी आई लखनलाल पटेल अपराधों पर नियंत्रण करने सक्रिय, सीसीटीवी फुटेज से चोरों को पकड़ने में मिल रही पुलिस को बड़ी सफलता kshititech
शक्ति पुलिस की गिरफ्त में मोटरसाइकिल चोर
आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ ही गए मोटरसाइकिल चोर, तीन मोटरसाइकिल हुई जब्त, लोहे के गार्डर चोरी करने वाले भी आरोपी हुए गिरफ्तार, वाहन चोरों ने नाक में दम कर दिया था शक्ति पुलिस का, पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशन में शक्ति थाने के टी आई लखनलाल पटेल अपराधों पर नियंत्रण करने सक्रिय, सीसीटीवी फुटेज से चोरों को पकड़ने में मिल रही पुलिस को बड़ी सफलता kshititech
शक्ति पुलिस में किया लोहे के गार्डन चोरी करने वाले चोरों को गिरफ्तार

आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ ही गए मोटरसाइकिल चोर, तीन मोटरसाइकिल हुई जब्त, लोहे के गार्डर चोरी करने वाले भी आरोपी हुए गिरफ्तार, वाहन चोरों ने नाक में दम कर दिया था शक्ति पुलिस का, पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशन में शक्ति थाने के टी आई लखनलाल पटेल अपराधों पर नियंत्रण करने सक्रिय

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- पुलिस थाना शक्ति के अंतर्गत मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपी सहित 02 विधि से संघर्षरत बालक गिरफ्तार हुए है,चोरो से कुल 03 नग मोटर सायकल बरामद हुई है,जो कि लगभग 90000/- रूपये कीमत की है,आरोपी एवं विधि से संघर्षरत बालको के विरूद्ध धारा 303(2), 3(5) बी एन एस के तहत अपराध पंजीबद्ध हुआ है,नाम आरोपी विरेंद्र महंत पिता बरातू दास महंत उम्र 33 वर्ष साकिन परसदाखुर्द थाना सक्ती जिला सक्ती (छ.ग.) है,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्राथी मनीष तेंदुलकर साकिन सेंदुरी थाना जैजैपुर जिला सक्ती के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 03.08.2025 को प्रार्थी प्रयोग शाला परिचालक का परीक्षा दिलाने सक्ती के स्वामी आत्मानंद स्कूल कचहरी के भारत माता मुर्ती के पास अपने मोटर सायकल हिरो होण्डा स्पेलेण्डर क्रमांक सीजी 11 सी एफ 6692 को खड़ा कर परीक्षा दिलाने चला गया। परीक्षा दिलाकर करीबन दोपहर 01ः30 बजे वापस आया तो देखा की मोटर सायकल खड़ा किया था वहाॅ मोटर सायकल नही था। कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मोटर सायकल को चोरी कर ले गया। प्रार्थी के रिपोर्ट कराने पर अपराध क्रमांक 267/2025 धारा 303(2) बी एन एस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर चोरी गये मोटर सायकल की पतासाजी की जा रही थी कि पतासाजी के दौरान घटना स्थल से सक्ती शहर के सभी रास्तो/दुकानों में लगे सीसीटीव्ही फुटेजों को बारिकी से चेक करते हुये पुलिस ठीम सक्ती के द्वारा आसपास के क्षेत्रों में चेक करते हुये परसदाखुर्द निवासी विरेन्द्र महंत से संदेह के आधार पर हिकमता अमली से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अन्य 02 विधि से संघर्षरत् बालकों के साथ मिलकर स्वामी आत्मानंद स्कूल कचहरी के भारत माता मुर्ती के पास अपने मोटर सायकल हिरो होण्डा स्पेलेण्डर क्रमांक सीजी 11 सी एफ 6692 को चोरी कर अपने घर में छुपाना तथा एक माह माह पूर्व बुधवारी बाजार सक्ती से भी 02 नग मोटर सायकल चोरी कर जिसे रेस्ट हाउस सक्ती के पास छुपाकर रखना बताने पर गवाहो के सक्षम मोटर सायकलो को बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया। मामले में एक से अधिक आरोपी शामिल होने से बी एन एस की धारा 3(5) जो गई। आरोपी विरेंद्र महंत पिता बरातू दास महंत उम्र 33 वर्ष साकिन परसदाखुर्द थाना सक्ती जिला सक्ती के द्वारा अन्य 02 विधि से संघर्षतर बालकों के साथ मिलकर मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपी विरेन्द्र महंत को दिनांक 06.08.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया तथा प्रकरण के अन्य 02 विधि से संघर्षरत बालक नाबालिक होने पर माननीय किशोर बोर्ड जांजगीर के समक्ष पेश कर बाल संपे्रक्षण गृह भेजा गया है।उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लखन लाल पटेल, थाना प्रभारी सक्ती के नेतृत्व में सउनि एंथोनी एक्का, प्र. आऱ. शब्बीर मेमन,संजीव शर्मा आरक्षक यादराम चन्द्रा, जोगेश राठौर, एवं थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

लोहे के गार्डर चोरी करने वाले चोरों को शक्ति पुलिस ने किया गिरफ्तार

सक्ती-दिनांक 06.08.2025 थाना सक्ती, जिला सक्ती(छ.ग.) के अंतर्गत चैनल गाटर चोरी करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार हुए है,चोरी गये 05 नग चैनल गाटर बरामद, किमती लगभग 2400/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग मोटर सायकल जप्त हुई है,आरोपियों का नाम:-01. दुर्गेश बरेठ पिता सुरज बरेठ उम्र 21 वर्ष सा० वार्ड नंबर 11 गायत्री मंदिर सक्ती थाना सक्ती जिला सक्ती छ०ग०,02. शिवा सोनी पिता श्रवण कुमार सोनी उम्र 22 वर्ष सा० राजा पारा के आगे वार्ड नंबर 16 सक्ती थाना सक्ती जिला सक्ती छ०ग०03. पुष्पेन्द्र शर्मा पिता दया किशन शर्मा उम्र 25 वर्ष साठ वार्ड नंबर 13 बैगापारा सक्ती थाना सक्ती जिला सक्ती छ०ग० है,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी प्रमोद कुमार चैहान निवासी सराईपाली, पोरथा रिपोर्ट दर्ज कराया कि मकान निर्माण में काम आने वाले चैनल गाटर कुल 35 नग खरीदा था जिसकी किमती 65450/- रूपये जिसे मुरली तम्बोली निवासी गायत्री मंदिर रोड सक्ती के निर्माणधीन मकान में इस्तेमाल किया जाना था मुरली तम्बाली के घर के छत के उपर दिनांक 30.06.2025 को रखा था। जो दिनांक 05.08.2025 को देखा तो सभी चैनल गाटर मुरली तम्बोली के छत के उपर नही था कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। चोरी गये चैनल गाटर की पतासाजी के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि आरोपीगण के द्वारा लोहे गाटर को काटना देखना बताये। मुखबिर की सूचना का तस्दीक कर आरोपी सदर को तलब कर पुछताछ कर मेमोरेण्डम कथन दर्ज किया गया है। अपने अपने मेमोरेण्डम कथन में घटनास्थल से 35 नग लोहा के चेनल गाटर किमती 65450 रूपये को चोरी करना तथा घुमन्तु वाले कबाडी के पास में बेचना और बेचने से प्राप्त रकम को खर्चा करना बताये। 01. दुर्गेश बरेठ पिता सुरज बरेठ उम्र 21 वर्ष सा० वार्ड नंबर 11 गायत्री मंदिर सक्ती थाना सक्ती जिला सक्ती छ०ग० 02. शिवा सोनी पिता श्रवण कुमार सोनी उम्र 22 वर्ष सा० राजा पारा के आगे वार्ड नंबर 16 सक्ती थाना सक्ती जिला सक्ती छ०म० 03. पुष्पेन्द्र शर्मा पिता दया किशन शर्मा उम्र 25 वर्ष साठ वार्ड नंबर 13 बैगापारा सक्ती थाना सक्ती जिला सक्ती के निशानदेही पर 05 नग लोहे के चेनल गाटर किमती 2400 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल हिरो कंपनी का एच एफ डिलक्स नंबर सीजी 11 बी की 5060 को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपीगण के विरूद्ध धारा सदर का सबूत पाये जाने से आरोपियों को विधिवत दिनांक 06.08.2025 गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लखन लाल पटेल, थाना प्रभारी सक्ती के नेतृत्व में सउनि राजेश यादव, प्र. आऱ. संजीव शर्मा आरक्षक महासिंह सिदार, एवं थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।*

Back to top button