शक्ति जिले की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने कलेक्टर टोपनो की अनुकरणीय पहल-6 अगस्त को 129 संकुल केदो में होगी पालक एवं शिक्षकों की मेगा बैठक, कलेक्टर ने जारी किये आदेश
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- छत्तीसगढ़ प्रदेश की विष्णु देव की सुशासन वाली सरकार के कार्यों को गति देने एवं प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग की मंशा अनुरूप प्रत्येक प्राथमिक, मिडिल हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों को शिक्षा की बेहतर व्यवस्था उपलब्ध करवाने की दिशा में एक पहल की जा रही है,तथा इसी श्रृंखला में लोक शिक्षण संचनालय छत्तीसगढ़ ने भी सभी कलेक्टरों को आदेश जारी करते हुए इन व्यवस्थाओं को त्वरित अमल करने के निर्देश दिए गए हैं,एवं इस व्यवस्था के अंतर्गत प्रत्येक सरकारी स्कूलों में पालकों को बुलाकर शिक्षकों के साथ संवाद कराया जाएगा एवं स्कूलों में किसी भी प्रकार की कमियां या की शिक्षा की व्यवस्था को कैसे बेहतर बनाए जाए इस संबंध में पालकों से सुझाव भी लिए जाएंगे एवं इसी श्रृंखला में शक्ति जिले के आईएएस कलेक्टर अमृत विकास तोपनों ने 1 अगस्त 2024 को एक आदेश जारी कर आगामी 6 अगस्त को शक्ति जिले के सभी 129 संकुल केंद्रों में पालक एवं शिक्षकों की मेगा बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए हैं तथा इस निर्देश के तहत यहां शक्ति जिले के सभी बड़े प्रशासनिक अधिकारियों को भी इन संकुल केंद्रों में जाकर बैठक लेने की जिम्मेदारी दी गई है तो वहीं जिला प्रशासन की इस पहल से ऐसा लगता है कि आने वाले दिनों में शक्ति जिले में सरकारी शिक्षा व्यवस्था और अधिक दुरुस्त होने में एक सकारात्मक गति मिलेगी
कार्यालय कलेक्टर सक्ती, जिला-सक्ती (छ.ग.) के पत्र क्र/ 1615/ बैठक / मेगा/2024-25 आदेश सक्ती दिनांक 01/08/2024 के अंतर्गत पालक- शिक्षक मेगा बैठक दिनांक 06.08.2024 को आयोजन के संबंध में निर्देशित किया गया है,तथा पत्र में बताया गया है कि सकती जिले के समस्त शासकीय शैक्षणिक संस्थाओं में पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन आगामी 06.08.2024 को प्रत्येक संकुल में किया जाना है, मेगा बैठक का उद्देश्य शिक्षक एवं पालकों के बीच समन्वय, बच्चों के पढ़ाई हेतु समाधान कारक एवं शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन है, एवं इस बैठक में 12 मुद्दों पर चर्चा किया जाना है,अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि निर्धारित तिथि व स्थान में मेगा बैठक के पूर्व, बैठक दिवस एवं बैठक के बाद की कार्यवाही का आयोजन करे