वृक्षारोपण का अनुकरणीय प्रयास-सकती कलेक्टर ने एक पेड़ मॉ के नाम अभियान अंतर्गत नंदौरखुर्द में किया पौधरोपण,परियोजना निदेशक भारद्वाज एवम जनपद CEO पवार की उपस्थिति में नंदौरखुर्द में 300 फलदार पौधों का किया गया रोपण
सकती छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-भारत सरकार व छत्तीसगढ़ शासन की विशेष पहल एक पेड़ मॉ के नाम अभियान अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो, परियोजना निदेशक बी पी भारद्वाज सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों, स्थानीय ग्रामीणों, स्व सहायता समूह के सदस्यों आदि द्वारा आज नंदौरखुर्द में वृहत स्तर पर पौधरोपण किया गया। एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत विकासखंड सक्ती के ग्राम नंदौरखुर्द में आज लगभग 300 फलदार पौधों का रोपण किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल कलेक्टर श्री तोपनो द्वारा उक्त आयोजन को पर्यावरण व स्वास्थ्य की दृष्टि से आगामी भविष्य के लिए अच्छा प्रयास बताया तथा बिहान समूह के दीदीयों व स्थानीय ग्रामीणों की स्वस्फूर्त भागीदारी की सराहना की गयी। साथ ही कलेक्टर द्वारा पौधरोपण के इस अभियान में समस्त जिलेवासियों से पौधरोपण के लिए अधिक से अधिक जनभागीदारी हेतु अपील की गई
जनपद पंचायत सक्ती सी ई ओ श्रीमती प्रीति पवार के मार्गदर्शन में स्थानीय क्लस्टर लेवल पर फेडरेशन बिहान की दीदीयों द्वारा पौधरोपण की तैयारी की गई तथा स्व. सहायता समूह की महिलाओं व अन्य लोगों द्वारा पौधरोपण हेतु बढ़-चढ़कर भाग लिया गया। जनपद पंचायत सक्ती सीईओ श्रीमती पवार द्वारा पौधारोपण के इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत सक्ती सी ई ओ श्रीमती प्रीति पवार, स्थानीय ग्रामीणजन, महिला स्व सहायता समूह के विभिन्न सदस्य, ग्राम संगठन व संकुल संगठन पदाधिकारी, बिहान की जिला व विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित थे