आबकारी विभाग की मालखरौदा वृत्त की टीम ने करी अवैध महुआ शराब पर बड़ी कार्रवाई,19.5 लीटर शराब के साथ ही आरोपी गिरफ्तार, वृत्त प्रभारी कोमल सिंह सिदार की सजगता एवं सक्रियता से अवैध महुआ शराब के कारोबारीयो में दशहत


आबकारी विभाग की मालखरौदा वृत्त की टीम ने करी अवैध महुआ शराब पर बड़ी कार्रवाई,19.5 लीटर शराब के साथ ही आरोपी गिरफ्तार, वृत्त प्रभारी कोमल सिंह सिदार की सजगता एवं सक्रियता से अवैध महुआ शराब के कारोबारीयो में दशहत
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-आबकारी विभाग की मालखरौदा वृत्त की टीम ने अवैध महुआ शराब को लेकर अपने विभागीय अधिकारियों के निर्देशानुसार बड़ा अभियान छेड़ रखा है, तथा मालखरौदा वृत्त प्रभारी कोमल सिंह सिदार के नेतृत्व में जहां आबकारी विभाग की पूरी टीम छापामार कारवाई कर रही है, तो वहीं अवैध महुआ शराब पर आबकारी वृत्त मालखरौदा की कार्रवाई दिनांक 23.01.2025 में कायम प्रकरण – 02 एवम गिरफ्तार आरोपी – 02, से जप्त मदिरा – 19.6 लीटर महुआ शराब है,सक्ती कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देश पर और उपा. आब. स. उ. द. बिलासपुर नोहर सिंह ठाकुर व प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी नितिन शुक्ला के मार्गदर्शन मे 23 जनवरी को * मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम चारपारा थाना मालखरौदा निवासी जैन कुमार लहरें पिता जगेश्वर प्रसाद से दो लीटर क्षमता वाली 03 नग हरे रंग व 02 नग अल्परदर्शी सफेद रंग की प्लास्टिक बॉटल प्रत्येक में 02-02 ली भरी कुल 10 ली हाथभट्टी महुआ शराब बरामद होने से 34(2) के तहत प्रकरण कायम किया । इसी प्रकार ग्राम नरियरा में मिथुन रात्रे पिता मनीराम के संज्ञान आधिपत्य से एक पीले रंग की 05 ली क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकेन में भरी 05 ली व दो लीटर क्षमता वाली एक हरा रंग की प्लास्टिक बॉटल व सफेद बॉटल प्रत्येक में 02 – 02 ली भरी , 03 नग प्लास्टिक पन्नी प्रत्येक में 200- 200 ml भरी कुल मात्रा – 9.6 ली महुआ शराब बरामद होने से 34(2) के तहत् प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया तथा माननीय न्यायालय से प्राप्त न्यायिक रिमांड पर दोनों आरोपियों को जेल निरुद्ध किया गया, उपरोक्त कार्रवाई में मालखरौदा प्रभारी कोमल प्रसाद सिदार, वृत जैजैपुर प्रभारी घनश्याम प्रधान, , आबकारी आरक्षक विष्णु कौशिक, आबकारी स्टाफ कमलेश यादव, परस राम कहरा, भारती यादव का सराहनीय योगदान रहा ।