



भूतपूर्व सैनिकों का स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किया शक्ति के अनुनय कान्वेंट स्कूल ने सम्मान, शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ राजेश अग्रवाल रहे मुख्य अतिथि, डॉक्टर साहब ने फहराया तिरंगा
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-सकती नगर का सर्वाधिक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान अनुनय कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में देश का 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह गौरवपूर्ण तरीके से बनाया गया.
स्वतंत्रता दिवस के ध्वजारोहण समारोह का मुख्य आकर्षण भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान था संस्था प्रमुख योगेश साहू ने बताया कि संस्था में ध्वजारोहण नगर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजेश अग्रवाल एवम सुरेश अग्रवाल की उपस्थिति में हुआ, इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान भी किया गया जिसमें भूतपूर्व सैनिक रिटायर्ड कैप्टन चेकराम साहू , शिवकुमार राठौर प्रियेश यादव, दिनेश कुमार गौड़, का सम्मान किया गया
इस समारोह में अनेक राष्ट्रगीत , देश प्रेम के गीत तथा नृत्य प्रस्तुत किए गए.स्वागत नृत्य श्रेया चक्रधारी और ग्रुप के द्वारा प्रस्तुत किया गया क्लास नाइंथ से ग्रुप सॉन्ग लहर दो तिरंगा तथा वन्य भारद्वाज और ग्रुप के द्वारा हम वीर सिपाही गीत एवं चेस्टा साहू और ग्रुप के द्वारा मेरा मुल्क मेरा देश के साथ-साथ ग्रुप डांस जिगर है जिगर है दिशा शर्मा और ग्रुप एवं ग्रुप सॉन्ग सुनो गौर से श्रेया गोपाल ग्रुप के द्वारा प्रस्तुत किया गया .क्लास 5 से नम्रता देवांगन और ग्रुप के द्वारा ग्रुप डांस एवं डेविड जांगड़ और ग्रुप के द्वारा ग्रुप सॉन्ग संदेशे आते हैं ग्रुप डांस खुशी तंबोली और ग्रुप क्लास सेवंथ के द्वारा क्लास सिक्स्थ के द्वारा ग्रुप डांस देश मेरे ध्रुव सिंह और ग्रुप के द्वारा इसी प्रकार तेरी मिट्टी में मिल जावा डांस क्लास 8 के विद्यार्थियों के द्वारा साथ ही क्रॉस फोर्स एवं 5th से ऐश्वर्या दीप्ति देवांगन और ग्रुप के द्वारा फिर भी दिल है हिंदुस्तानी प्रस्तुत किया गया. देश प्रेम से भरपूर फैंसी ड्रेस क्लास 2 के विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत किया गया. रॉबिंसन तिर्की द्वारा इंग्लिश स्पीच भी दिया गया. जिसमें सभी भूतपूर्व सैनिकों ने सभा को संबोधित भी किया एवं देशभक्ति के साथ आगे बढ़ाने को कहा . डॉ राजेश अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि इस विद्यालय से अनेक विद्यार्थी मेरिट सूची में आए हैं तथा नगर का नाम रोशन कर रहे हैं आप लोगों को भी मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए. कार्यक्रम का सफल संचालन अनामिका कशेर तथा उमा पटेल ने किया अंत में आभार प्रदर्शन करते हुए संस्था के डायरेक्टर योगेश साहू ने कहा कि हमें गर्व है कि हम 78वें वर्ष में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत देश प्रेम को बढ़ाते हुए अपना विकास कर रहे हैं. हम सभी के राष्ट्रभक्ति में कोई कमी नहीं आनी चाहिए
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निखिल साहू मयंक साहू अजय प्रजापति आलोक सर चंद्र प्रकाश नामदेव कर किरण श्रीवास ममता पटेल मंजू साहू प्रमिला साहू क्षमा निधि गोस्वामी किरण चौहान सुमन देवांगन सुष्मिता केवट प्राची अग्रवाल बिंदा देवांगन सीमा पटेल मधु लता सोनी सुनीता देवांगन सहित समस्त स्टाफ का सहयोग रहा.


