तपती दोपहरी में भी शिव के समर्थन में उमड़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम- शिव ने भरा नामांकन- कहा देश की जनता जुमलेबाजों को सिखाएगी चुनाव में सबक, कांग्रेस की महालक्ष्मी न्याय योजना से देश की करोड़ों महिलाओं को मिलेगा 01 लाख सालाना, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष महंत भी रहे मौजूद, कांग्रेस के घोषणा पत्र की 10 बिंदुओं पर केंद्रित रही कांग्रेस की सभा
तपती दोपहरी में भी शिव के समर्थन में उमड़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम- शिव ने भरा नामांकन- कहा देश की जनता जुमलेबाजों को सिखाएगी चुनाव में सबक, कांग्रेस की महालक्ष्मी न्याय योजना से देश की करोड़ों महिलाओं को मिलेगा 01 लाख सालाना, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष महंत भी रहे मौजूद, कांग्रेस के घोषणा पत्र की 10 बिंदुओं पर केंद्रित रही कांग्रेस की सभा
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- 18 अप्रैल को जांजगीर-चाम्पा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉक्टर शिवकुमार डहरिया ने बतौर कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया, इस अवसर पर जांजगीर के कचहरी चौक में आयोजित विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए प्रत्याशी डॉक्टर शिवकुमार डहरिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्र में सरकार बनाने जा रही है, एवं पिछले 10 सालों में देश की जनता ने एनडीए गठबंधन वाली सरकार को तथा उसके कार्यों को देखा है, एवं पूरे देश में आज महंगाई चरम सीमा पर है, हर वर्ग परेशान है,तथा सरकार केवल बड़े-बड़े वायदे करती है किंतु धरातल पर कुछ भी नजर नहीं आता
छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने भी विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव जनता के साथ है, तथा जनता के कल्याण के लिए यह पार्टी काम करती है, एवं लोकसभा के चुनाव देश की सर्वोच्च संसद के चुनाव है, एवं इन चुनाव में हमें कांग्रेस पार्टी को जिताना है, तथा कांग्रेस पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो सभी का ख्याल करती है एवं सबके कल्याण के लिए योजनाएं बनाती है, वहीं कांग्रेस की इस नामांकन सभा को जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायकों ने भी संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया तथा इस नामांकन रैली एवं सभा में हजारों की संख्या में संसदीय क्षेत्र की आठो विधानसभा क्षेत्र से लोग पहुंचे हुए थे एवं कार्यकर्ताओं का भारी जुनून देखा गया, तथा भीषण गर्मी के बावजूद लोग खुले आसमान के नीचे ही अपने नेता को जीताने के लिए ताकत लगाते रहे